हनुमानगढ़ के रावतसर में 980 नशीली टेबलेट समेत तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़.
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना पुलिस ने रविवार देर रात गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशे में इस्तेमाल होने वाली 980 टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मुकदमे में दो अन्य व्यक्तियों को भी नामजद किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रावतसर कस्बे में संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीले टेबलेट से भरे 78 डिब्बे मिले। इनमें 980 नशीली टेबलेट भरी हुई थी। पुलिस ने नशीली टेबलेट बरामद कर मौके से आरिफ (25) पुत्र महबूब निवासी वार्ड 13, गंधेली को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई बिशन सहाय को सौंपी गई। पुलिस ने नशीली दवा तस्करी के आरोपी आरिफ से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर राजू खां पुत्र गुलजार निवासी वार्ड 12, गंधेली और आईदान सहारण निवासी न्योलखी को नामजद किया है। पुलिस इन दोनों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।