त्रिकोणीय संघर्ष में फंसी बाड़मेर सीट, भाजपा ने झोंकी ताकत
बाड़मेर-जैसलमेर.
प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए सबसे हॉट सीट बन चुकी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल की चुनौती से निपटने के लिए बीजेपी अब यहां मोदी के करिश्मे को आजमाना चाहती है। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित रैली के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा में रहेंगे। वे कल देर रात ही जैसलमेर पहुंच गए थे और यहां कार्यकर्ताओं से बात भी की।
आज वे सोनाड़ी में जनसभा करने के बाद यहां रात्रि विश्राम करेंगे। बताया जा रहा है कि यह सारी तैयारियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर की जा रही हैं। हालांकि बीजेपी ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदार बेनीवाल की चुनौती से निपटने के लिए बीजेपी अब यहां मोदी कार्ड खेलेगी। यह सीट इस वक्त त्रिकोणीय संघर्ष में फंसी हुई है। नामांकन रैली में ही भाटी और उम्मेदाराम यहां अपना दम दिखा चुके हैं। वहीं कैलाश चौधरी की नामांकन रैली बेहद फीकी रही। आगामी 12 अप्रैल को पीएम बाड़मेर-जैसलमेर सीट के लिए सभा या रैली करने बाड़मेर आ सकते हैं। इसके बाद ही रुख के बारे में कुछ अंदाजा लग सकेगा।