मोदी को वोट नहीं दिया तो पांच साल घुसने नहीं दूंगी : संतोष अहलावत
झुंझुनू.
लोकतंत्र में सभी को अधिकार है अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट करने का, लेकिन झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ विधानसभा में वोट के लिए धमकाने का मामला सामने आया है। पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने भरे मंच से खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि मोदी को वोट नहीं दिया तो पांच साल घुसने नहीं दूंगी।
झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए बूथ कार्यकर्ता सभा आयोजन किया गया। पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में तो मुझे आप लोगों ने कत्ल कर दिया। ये आखिरी मौका है। अगर इस बार भी चूक गए तो मैं फिर स्कूल चलाऊंगी। पार्टी से भी बोल दूंगी कि मेरे बस की बात नहीं। भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने मुझे अपनी बेटी दी है। वो मेरे संबंधी हैं। वो जितने मेरे हैं उतने ही आपके भी हैं।
सभी अधिकारी कर्मचारी कान खोलकर सुन लें] मेरे किसी कार्यकर्ता को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा। जो प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देगा, उस आदमी को कोई हक नहीं कि सूरजगढ़ विधानसभा में कुर्सी पर बैठकर नौकरी करे। पांच साल घुसने नहीं दूंगी।