देशबिज़नेस

सोना-चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट

60 हजार रुपए के भाव तक जा सकता है सोना

नई दिल्ली, RIN। हफ्ते के पहले ही आज सोना-चांदी की कीमत में गिरावट आई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 23 अप्रैल को सराफा बाजार में सोना 47,806 रुपए पर था, जो आज 47,401 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी भी 69,152 रुपए से घटकर 68,383 प्रति किलो पर आ गई है। वहीं रूष्टङ्ग की बात करें तो सोना यहां दोपहर करीब 12:20 बजे 47,389 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि इस महीने सोना-चांदी में अच्छी तेजी देखी गई है और एक्सपट्र्स के अनुसार आने वाले दिनों में भी सोने में तेजी रहने की संभावना है। अप्रैल महीने में ही सोना 7 प्रतिशत महंगा होकर 47,401 पर पहुंच गया है। 31 मार्च को ये 44,190 रुपए पर था। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्सपर्ट को सोने में आगे और तेजी आने की उम्मीद है। अप्रैल में चांदी भी 9 प्रतिशत महंगी हुई है। 31 मार्च को अब बाजार बंद हुआ था तब चांदी 62,862 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 68,383 रुपए पर पहुंच गई है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है, जिससे देश में अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल बन गया है। इससे देश ज्यादातर जगह लॉकडाउन लगने लग गया है। इससे भी लोगों में कोरोना के प्रति फिर से डर का माहौल है। इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सोने में निवेश बढऩे की पूरी संभावना है। इसके अलावा देश में महंगाई भी बढऩे लगा है। इससे भी सोने के दाम बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा ही महौल रहा तो आने वाले 5 से 6 महीनों यानी दिवाली तक सोना 60 हजार रुपए पर पहुंच सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button