मध्यप्रदेश

दायित्वों के निर्वहन और गुणवत्ता के अंकों के आधार पर तय होगी जिलों की रैंकिंग- स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

भोपाल

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह 21 फरवरी बुधवार को जिलों की प्रारंभिक शिक्षा रिपोर्ट भोपाल में जारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों के आधार पर जिलों की शैक्षिक रिपोर्ट तैयार की जाती है। यह शैक्षिक रिपोर्ट दिसम्बर-2023 तक संपादित कार्यों के आधार पर तैयार की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पिछले दो वर्षों से इस प्रकार की शैक्षिक रिपोर्ट जारी की जाती रही है। उक्त कार्यक्रम मंत्रालय वल्लभ भवन एनेक्सी-3 के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष क्रमांक-211 में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जायेगा।

बुधवार 21 फरवरी को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में विभागीय प्राथमिकताओं, योजनाओं के सुचारू संचालन और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर प्रदान किए जायेंगे। यह रिपोर्ट सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के मध्य भी साझा की जायेगी।

इस सबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि गुणवता एवं समय-सीमा में कार्य निष्पादन के साथ ही जिलों के मध्य एक स्वस्थ्य प्रतियोगिता का भाव पैदा करने की दृष्टि से यह व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिला शिक्षा केन्द्रों, डाइट्स और शिक्षा महाविद्यालयों जैसे प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों को समसामायिक रूप से कसौटी पर कसा जाता है। संस्थानों को प्राप्त अंकों के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इनमें कार्यों को सामने रख जिलों की रिपोर्ट और रैकिंग तैयार की गई है। इन कार्यों को मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएं, सुशासन प्रक्रियाएं और नव भारत साक्षरता कार्यक्रम जैसे 7 मुख्य भागों में बांटते हुए कुल 39 सूचकांकों के आधार पर अंक निर्धारित किए गए हैं।

उपरोक्त प्राथमिकताओं तथा गणना प्रणाली के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में माह दिसम्बर-2023 तक प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के सभी जिलों की रैकिंग तैयार कर 21 फरवरी 2024 को जिलों के मध्य जारी की जायेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button