देशमध्यप्रदेश

पुराने विवाद को लेकर दो युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या

हमलावरों ने दौड़ाकर मारा, 15 दिन पहले हुआ था विवाद

इंदौर, (RIN)। पुराने विवाद के चलते हत्या होना आम बात हो गई है। इंदौर में दो युवकों की पार्टी के दौरान चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। एक युवक ने बचने के लिए करीब 200 मीटर तक दौड़ लगाई। लेकिन जान नहीं बचा सका। घटनास्थल से काफी दूर तक पुलिस को खून के निशान मिले हैं। दोनों पक्षों में पहले जमकर लड़ाई हुई थी। बताया जा रहा है कि उज्जैन के बदमाशों से इनका कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के थे। इन पर हत्या के प्रयास, लूट और मारपीट के कई मामले दर्ज थे। बुधवार देर रात की है। बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग स्थित कालिंदी गोल्ड कॉलोनी के मेन रोड पर दो युवकों की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। इनकी पहचान अर्पित घाटे निवासी लवकुश विहार और गौरव मिश्रा निवासी गौरी नगर के रूप में हुई है। गौरव के पिता भोपाल में सशस्त्र बल में पदस्थ हैं। वहीं, अर्पित का परिवार मूलत: महाराष्ट्र का रहने वाला है। करोल बाग के सामने एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां अर्पित घाटे का शव मिला। मौके पर सर्चिंग की तो अर्पित की लाश से करीब 200 मीटर दूर दूसरे युवक की चप्पल मिली। वहां पर एक गाड़ी खड़ी थी। आसपास भी खून के निशान थे। पुलिस ने खून के निशानों के आधार पर पीछा करते हुए आगे बढऩा शुरू किया तो दूसरी लाश भी मिल गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को शिनाख्त करवाई तो वहां के एक नाबालिग ने बताया कि यह गौरव मिश्रा है, जिसके पिता एसएएफ में पदस्थ हैं। पता करने पर उसका आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। हत्या में अप्पू, मोगली, कान्हा और उज्जैन के बदमाश भूरा का नाम आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button