देशमध्यप्रदेश

BJP के पूर्व मंत्री के घर 4 करोड़ की लूट का सनसनी खेज खुलाशा

घर का नोकर निकला प्रमुख आरोपी

सतना,(RIN)। शहर के समीपी ग्राम शिवपुरवा मगरेह में स्थित पूर्व खनिज मंत्री के भाई के फॉर्म हाउस में हुई लूट का खुलासा करने में सतना पुलिस कामयाब हो गई है। महज कुछ ही घंटों के दौरान पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ कर लूटा हुआ माल बरामद कर लिया। सतना पुलिस ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन 36 का नाम दिया था। आईजी रीवा रेंज उमेश जोगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फॉर्म हाउस में गत 24 मार्च को हुई 3 करोड़ नकद और 3 किलो सोने की लूट के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।

लूट के रुपए से खरीदी दो बाइक
पकड़े जाने के पहले तक आरोपियों ने लगभग 75 लाख रुपए खर्च कर डाले थे। आरोपियों के नाम लूदा वसदेवा तनय अयोध्या वसदेवा (40) निवासी ग्राम दरबार थाना इंदबार उमरिया, अजय दाहिया तनय लक्ष्मण दाहिया (27) ग्राम दरबार इंदबार उमरिया, सुरेश उर्फ राजा दाहिया तनय मथुरा प्रसाद (39) ग्राम इटौरा थाना बरही जिला कटनी तथा सुरेश केवट तनय लक्ष्मण प्रसाद केवट (35) निवासी ग्राम गूढहर पोस्ट इटौरा जिला कटनी बताए गए है। एक आरोपी सुदामा अभी फरार है। इनके कब्जे से 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार 5 सौ रुपए नकद , 3 किलो सोना, लूट में प्रयुक्त 3 बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों ने लूट के पैसे से भी दो बाइक खरीदी थीं। उन्हें भी बरामद कर लिया गया है।

कुछ दिन पहले छोड़ा काम
पकड़े गए आरोपियों में शामिल सुरेश केवट पूर्व में पाठक के यहां काम करता था। गत 19 मार्च को उसने पाठक के यहां काम छोड़ दिया था। उसे यह पता था कि फॉर्म हाउस में रकम और नकद राशि रखी हुई है। नवम्बर में जब श्रवण पाठक ने अपने बेटे संजीव पाठक के साथ आ कर शिवपुरवा में रकम रखी थी तब सुरेश केवट ने श्रवण और संजीव की मदद की थी। सुरेश केवट का साढ़ू भाई राजू उर्फ सुरेश दाहिया अक्सर सुरेश केवट के पास आता रहता था, उनकी नजर रकम पर थी। SIT टीम में CSP विजय बहादुर सिंह, कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक DPS चौहान, बाबूपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल, सायबर सेल प्रभारी SI अजीत सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button