महासमुंद : पुलिस ने बिना बिल के सोना ले जा रहे चार लोगों को पकड़ा
महासमुंद.
महासमुंद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. महासमुंद पुलिस, सिंघोड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट (छत्तीसगढ़-उड़ीसा बार्डर) रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी बरगढ़ ओडिशा की ओर से सफेद रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार तेज रफ्तार आ रही थी, जिसे चेक पोस्ट पर रोक कर वाहन सवार 2 व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पुलिस को गोलमोल जवाब मिला.
सही तरीके से जवाब नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई. वाहन के पिछली सीट के नीचे एक चेम्बर मिलने पर उसे वाहन चालक से खुलवाया गया. इस चेम्बर के अंदर एक थैला ऱखा हुआ था जिसमें दो पैकेटों मे चांदी की सिल्ली और सोने के आभूषण मिले. पुलिस की जांच टीम को थैले के अंदर 2 पैकेटों की जांच करने पर एक पैकेट मे 4 नग चांदी की सिल्ली, जिसका वजन 23.79 किलोग्राम और दूसरे पैकेट मे सोने के पुराने इस्तेमाल किए गए जेवरात मिले. इन सोने के जेवरात का कुल वजन 81 ग्राम है. चांदी के सिल्ली की कुल कीमत 17,12,880 रूपए और सोने के आभूषणों की कीमत 5,18,400 रूपए है.
पुलिस ने मामला DRI को सौंप दिया है…
इस वाहन में सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों से सोना और चांदी जब्त करने के अलावा पुलिस ने इकोस्पोर्ट कार सहित दो मोबाइल भी जब्त किए हैं. इस प्रकार महासमुंद पुलिस ने कुल मिलाकर 28,39,280 रूपए की जब्ती कर मामला DRI को सौंपने की सूचना दी है.