स्वस्थ-जगत

आपके काम करने की छमता बढ़ाती है छोटी सी नींद

बच्चों के लिए जरुरी है नींद

भोपाल (RIN)। भारतीय ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है, वर्क फ्रॉम होम के दौरान लोगों के वर्किंग आवर में औसतन 3 घंटे की बढ़ोतरी हुई है। इससे थकावट और तनाव बढ़ा है। इससे निपटने में दिन में ली गई 10 से 20 मिनट की झपकी कारगर हो सकती है। इससे आपका रिएक्शन टाइम और अलर्टनेस बढ़ती है। यह झपकी आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाती है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसार, दिन में 30 मिनट से अधिक झपकी नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इससे ताजगी की जगह थकावट आती है। हेल्थलाइन के एक्सपर्ट के मुताबिक पावर नैप लेने के कई तौर-तरीके हैं, जिसे सभी को फॉलो करना चाहिए। बगैर तौर-तरीके के पावर नैप लेने से इसके फायदे कम हो जाते हैं।
दिन में सोने के फायदे
दिन में 10 से 20 मिनट की झपकी साइकोमोटर स्पीड यानी दिमाग और शरीर के बीच तालमेल बिठाने के रिएक्शन टाइम और अलर्टनेस बढ़ाती है। विले ऑनलाइन लाइब्रेरी में 2015 में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, गर्मियों में झपकी से बच्चे शब्द जल्दी सीखते हैं। याददाश्त बेहतर होती है। लॉन्ग टर्म मेमोरी को फायदा होता है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में प्रकाशित शोध के मुताबिक, दोपहर की झपकी ब्लड प्रेशर कुछ हद तक सामान्य करने का काम करती है। वेब एमडी के मुताबिक, झपकी से महिलाओं में इम्यूनिटी बढ़ती है। खासकर 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को ज्यादा फायदा होता है। क्योंकि उनमें मेनोपॉज की शुरुआत होने लगती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button