लखनऊ,(RIN)। भारतीय महिला टीम की ओपनर शेफाली वर्मा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में एकबार फिर नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार को यह पोजिशन हासिल किया। इससे पहले पिछले साल मार्च में वे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थीं। आईसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 3-3 खिलाड़ी मौजूद हैं। शेफाली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में चल रहे 3 मैच की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। उन्होंने अब तक 2 मैच में 70 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालांकि, इस मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। 17 साल की शेफाली अपने अग्रेसिव बैटिंग के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल हुए टी-20 वल्र्ड कप के बाद से वे इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक रही हैं। वल्र्ड कप में वे भारत की टॉप स्कोरर रही थीं। इस दौरान उन्होंने 5 पारियों में 163 रन बनाए थे। शेफाली का 158.25 का स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रहा था। इस टूर्नामेंट में वह एलिसा हीली के साथ सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाने वाली बल्लेबाज भी थीं।
टॉप-10 में शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भी मौजूद हैं। स्मृति 7वें और रोड्रिग्स 9वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, टी-20 गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने 7वें और राधा यादव ने 8वें स्थान पर बनी हुई हैं। दीप्ति को ऑलराउंडर्स रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ और वे चौथे स्थान पर पहुंच गईं।