मध्यप्रदेश

कान्हा से एक नर बाघ मुकुन्दपुर रवाना

                             
  मंडला
 कान्हा टाइगर  रिजर्व प्रबंधन द्वारा आज दिनांक 15.02.2024 को प्रातः 7ः00 बजे घोरेला बाघ बाडे मे पल रहा नर बाघ को महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एवं जू. मुकुन्दपुर सतना म.प्र., में स्थानांतरण हेतु रवाना कर दिया गया है। इस बाघ को आज कान्हा टायगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा निश्चेत कर उसके शरीर के आवश्यक माप रिकार्ड किए गए तथा स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही श्री एस.के सिंह क्षेत्र संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व, के मार्गदर्शन में कान्हा प्रबंधन द्वारा सम्पन्न की गई।

संजय टाईगर रिजर्व के दुबरी परिक्षेत्र से नर बाघ दिनांक 13.01.2023 को लाया जाकर वनक्षेत्र मे पुर्नस्थापना हेतु प्रशिक्षित करने के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के मुक्की परिक्षेत्र स्थित के घोरेला बाघ बाडा मे रखा गया था, बाघ के द्वारा शिकार करने की प्रवृत्ति प्राकृतिक थी, परन्तु उसका मनुष्यों के समीप जाने एवं आहट मिलने तुरन्त समीप आकर मनुष्य के निकट रहने का प्रयास करने जैसा व्यवहार करने के कारण मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना सुरक्षित नही था। मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक म.प्र. के द्वारा इसे महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एवं जू. मुकुन्दपुर सतना म.प्र. स्थानांतरित करने के आदेश दिये गये। यह कार्यवाही इसी संदर्भ में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button