खेल-जगत
ISSF शूटिंग वल्र्ड कप : मेन्स स्कीट टीम का पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा
चौथे दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 5 मेडल जीते
नई दिल्ली, (RIN)। दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वल्र्ड कप के चौथे दिन भारत ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत कुल 5 मेडल जीते। टीम इंडिया को मिक्स्ड इवेंट में 2 और मेन्स स्कीट टीम इवेंट में 1 गोल्ड हासिल हुआ। वल्र्ड कप में मेन्स स्कीट टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है। दिव्यांश सिंह और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में हंगरी को 16-10 से हराया। दिव्यांश का यह इस टूर्नामेंट में दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10मी एयर राइफल मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था।