बिज़नेसमध्यप्रदेश

समाज सेवा से हमारे मन को शांति मिलती है – व्दारिका

एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव सम्पन्न, विपुल हांडा अध्यक्ष व शैलेश केसरवानी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित

सतना RIN।एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवार्षिकअधिवेशन १४ मार्च को सेमरिया चौक स्थित मोती महल सभागार में चेम्बर अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता के मुख्य अतिथि एवं द्वारिका गर्ग, राजीव सिंह के विशिष्ट अतिथि व रामचरण गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से हुई। पंडित विनोद मिश्रा, मधुसुदन गुप्ता के गायन एवं अभिषेक मिश्रा तबला वादन नें सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था अध्यक्ष रामचरण गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि भीषण ठंढ में एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रिक्शे वाले ठेले वाले ऑटो वाले सहित रात्री में ठंड के समय मैं सडा़क पर आने जाने वालो के लिए कठीन समय था। ऐसे में संस्था के लोगों ने अलाव जलवाने का बढिय़ा कार्य हो सकता है। हमारी संस्था गरीबो के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाती है तो इसके साथ-साथ अलाव जलाने तथा कंबल बांटने जैसे समाजिक दायित्व भी निभाने का कार्य करती है। हम आगे भी समाज के जरूरतमंदो के लिए कार्य करते रहेंगे।

समाज सेवा से हमारे मन को शांति मिलती है – व्दारिका
विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता ने कहा की समाजसेवा एक ऐसा कार्य है जिससे हमारे मन को शान्ति मिलती है जो सुख हमें दूसरों की सेवा या समाज सेवा करने में मिलता है वो सुख सारे सुखों से अलग होता है । क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी वर्णित है सेवा परमो धर्म: और अगर यह भावना सभी मानव के दिलों में व्याप्त हो जाय तो मानव जीवन को सार्थकता मिल जाएगी।

वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान – वरिष्ठ समाज सेवी जीवन लाल अग्रवाल संतोष गुप्ता भोजराज कापड़ी कोरोना वारियर्स आशीष अग्रवाल सरल बेदी राजेश अग्रवाल एवं विशिष्ट सेवा के लिए श्याम लाल गुप्ता श्यामू का सम्मान किया गया।
पत्रिका का हुआ विमोचन- एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा पत्रिका बढ़ते कदम का विमोचन किया गया साथ ही कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
विपुल हांडा अध्यक्ष व शैलेश मंत्री निर्विरोध चुने गये- चुनाव अधिकारी मोटर ट्रांसपोर्ट के महामंत्री संजय गुप्ता संजीव सिंह अरोरा के कुशल निर्देशन में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराए गए जिसमे अध्यक्ष विपुल हांडा, मंत्री शैलेश केसरवानी कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल बने। इस अवसर मैं संजय अग्रवाल विपुल हांडा जितेन्द्र अग्रवाल आशीष अग्रवाल शैलेश केसरवानी संजय गुप्ता सरल बेदी संजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल सचिन गुप्ता संजय गुप्ता संजीव सिंह अरोरा राजेश केसरवानी डा संदीप कापड़ी रतन अग्रवाल सुशील जिज्ञाशी दुर्गा माली योगेन्द्र उर्मलिया कार्यक्रम का संचालन सचिन गुप्ता और आभार मनीष मित्तल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button