खेल-जगत

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, WTC Points Table 2024 में मची खलबली

माउंट मॉन्गानुई
 रचिन रविंद्र 240 के दोहरे शतक और केन विलियमसन 118 रनों की शतकीय पारी तथा उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आज 281 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है।

माउंट मोनगानुई के बे ओवल स्टेडियम में चार फरवरी को दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में रचिन रविंद्र 240 के दोहरे शतक और केन विलियमसन 118 रनों की शतकीय पारी की मदद से 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नील ब्रांड ने छह विकेट लिये। रूआन डीस्वार्ट को दो विकेट मिले। शेपो मोरेकी और डेन पैटरसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया था।

इसके बाद न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी के तीन-तीन विकेट तथा रचिन रविंद्र और काइल जेमीसन के दो-दो विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 72.5 ओवर में 162 रनों से पर ढ़ेर कर दिया। इसकी के साथ ही न्यूजीलैंड को पहली पारी में 349 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई थी।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी केन विलियमसन ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली और उसके बाद चार विकेट पर 179 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 529 रनों का लक्ष्य दिया। 529 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 247 रन पर ढ़ेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडवर्ड मोरे शून्य, नील ब्रांड तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गये। डेविड बेडिंग्हम ने सर्वाधिक 87 रन बनाये। रैनार्ड वान टोंडर 31 रन, ज़ुबैर हम्जा 36 रन, कीगन पीटरसन 16, डेन पैटरसन 15 रन बनाकर आउट हुये। क्लाइड फ़ोर्टिन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 80 ओवर में 247 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने चार विकेट लिये। मिचेल सैंटनर ने तीन मिले। ग्लेन फ़िलिप्स, टिम साउदी और मैट हेनरी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

न्यूजीलैंड की जीत से WTC Points Table में इस स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

दरअसल, बुधवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA 1st Test) को पहले टेस्ट में 281 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी 511 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 162 रन पर ढेर हुई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 349 की बढ़त मिली।

कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी 179/4 के स्‍कोर पर घोषित करके दक्षिण अफ्रीका के सामने 529 रन का टारगेट रखा। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी 247 रन पर ऑलआउट हुई और ये मैच कीवी टीम ने जीत लिया।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points table) में पहले स्थान पर 24 प्वाइंट्स के साथ पहुंच गई। न्यूजीलैंड का प्वाइंट्स परसेंटेज 66.66 का है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर 66 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।

कंगारू टीम का प्वाइंच्स परसेंटेज 55 का है। वहीं, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। भारत ने 6 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल किए और भारत के 38 प्वाइंट्स है। टीम इंडिया का प्वाइंट्स परसेंटेज 52.77 का है।

बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन से हराया था और इस मैच में मिली जीत के भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button