मध्य प्रदेश का गौरव बना सतना का मासूम विहान
राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Realindianews.com
सतना। ग्वालियर में चल रही एसजीएफआई राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शहर के होनहार विहान वाधवानी ने गोल्ड मेडल जीत कर विंध्य का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि मासूम विहान शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी मनोहर वाधवानी के नाती है। होनहार विहान ने पिछले वर्ष 4 नवम्बर 2023 को ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरी स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन कर दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया था। तभी से इच्छा थी एक दिवस मै स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार के साथ शहर का नाम रोशन करूं और उनकी इच्छा आज पूर्ण हो गई।
पूर्व में दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत चुके विहान
ज्ञात हो कि पूर्व में इंडो-नेपाल (काठमाण्डू) स्केटिंग चैम्पियनशिप में दो गोल्ड और ऐक सिल्वर मेडल जीत कर शहर ,प्रदेश के साथ देश का नाम बढ़ाया था। काठमाण्डू में विहान को गोल्ड मेडल के साथ इण्डिया की जर्सी पहना कर सम्मानित किया गया था। पहले भी मसूरी, देहरादून (राष्ट्रीय) प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त कर दिखाये थे अपने जौहर इंदौर (म.प्र.) में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की थी।
वैभव अग्रवाल से ले रहे प्रशिक्षण विहान
जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी मनोहर वाधवानी के पोते, विहान वाधवानी ने वैभव स्केटिंग अकादमी के संचालक वैभव अग्रवाल से स्केटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राज्य स्तरीय (म.प्र.), राष्ट्रीय और अंतर्रास्ट्रीय प्रतियोगिताओ में विहान वाधवानी ने सतना शहर के साथ मध्य प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है। वीनस परिवार के इस होनहार बालक की लगातार शानदार उपलब्धियों पर उनको सतना शहर के नगर वासियों की ओर से लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।