राजस्थान में 4 फरवरी से होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
जैसलमेर
राज्य में आज शाम से सक्रिय होने वाले एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से 4 फरवरी तक 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसमें जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिले शामिल है। इसकी शुरुआत आज शाम से बाड़मेर, जोधपुर से हो सकती है। इस सिस्टम के असर से शुक्रवार सुबह जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर के एरिया में हल्के बादल रहे।
वहीं अब बारिश और ओलावृष्टि (Rajasthan Rain and Hailstorm) की भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई बड़े जिलों में 1 फरवरी को बारिश हुई है. लेकिन अब 5 फरवरी तक बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, मेघगर्जन, बारिश (Thunderstorm with rainfall) राज्य के कुछ भार्गो में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिनांक 3 से 5 फरवरी के दौरान सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 3-4 फरवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 3 फरवरी को जयपुर और अजमेर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस संभागों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में कैसा होगा मौसम
1 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
2 फरवरी- जोधपुर, बीकानेर, संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
3 फरवरी- जोधपुर, बीकेनेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
4 फरवरी- बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
5 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है.