निजानंद संप्रदाय

परमहंस बाबा दयाराम साहेब जी का 197 वां स्मृति महोत्सव भक्तिभाव के साथ सम्पन्न

गुरुजनों ने श्री 108 जगत राज महाराज जी के गादीपति का 25 वां गादी अभिषेक किया

करनाल। श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, बाबा दयाराम धाम मॉडल टाऊन, करनाल हरियाणा में परमहंस बाबा दयाराम साहेब जी के 197 वें स्मृति महोत्सव के शुभ अवसर पर 22 से 26 मार्च तक गुरुजनों के सानिध्य में भक्तिमय ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के साथ 25 पांच दिवसीय पारायण एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के साथ रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हो गये। पांच दिवसीय कार्यक्रम में 25 मार्च मंगलवार को गुरुजनों ने श्री 108 जगत राज महाराज जी के गादीपति का 25 वां गादी अभिषेक भव्यता के साथ किया गया। इस शुभअवसर पर जगतगुरु आचार्य महाराज श्रीजी एवं परमहंस पीठों से पधारे हुए श्री 108 महाराज जी व सुंदरसाथ व्दाा स्वागत सम्मान किया गया। 26 मार्च बुधवार की सुबह श्री 25 पारायण पूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा का विश्राम हुआ। ज्ञान यज्ञ विश्राम एवं आशीर्वाद उपरांत विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ। श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर श्री बाबा दयाराम धाम, मॉडल टाऊन, करनाल (हरियाणा) में श्री बाबा दयाराम ट्रस्ट सोसाइटी (रजि.) मॉडल टाऊन, करनाल के तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम में सुन्दरसाथ नें पहुंच कर भरपूर आनंद लिया।
कलश यात्रा का सभी ने किया स्वागत
पांच दिवसीय चले कार्यक्रमों में प्रथम दिवस शनिवार 22 मार्च कोप्रात: 6 बजे से श्री मंगल आरती का भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। इसके बाद भव्य कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। कलश यात्रा का सभी ने स्वागत किया इसके बाद ध्वजारोहण हुआ। श्री 25 पारायण का पूजन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। दोपहर 2 बजे से श्री मद्भागवत कृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ संतों ने किया। सायं 6 बजे से संध्या आरती में सभी सुन्दरसाथ सम्मलित हुए। 8 बजे से भजन कीर्तन, गरबा डाडिया खेल कर सुन्दरसाथ ने आनंद लिया।
रक्तदान शिविर लगाया
द्वितीय दिवस रविवार 23 मार्च को प्रात: 6 बजे मंगल आरती, पारायण पूजन, प्रात: 9 बजे श्री मुखवाणी चर्चा के बाद मंचीय कार्यक्रम हुए। प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। दोपहर 2 बजे से श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ हुआ। सायं 6 बजे से संध्या आरती, 8 बजे से बच्चों व्दारा नृत्य एवं नाटिका की सुंदर प्रस्तुति दी गई। बच्चों के कार्यक्रम को गुरुजनों की भरपूर सराहना मिली।तृतीय दिवस सोमवार 24 मार्च को प्रात: 5 बजे मंगल आरती एवं प्रभात फेरी निकली गयी। प्रात: 9 बजे श्रीमुख वाणी चर्चा, मंच कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे से श्री मद्भागवत कृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ हुआ। सायं 6 बजे से संध्या आरती के बाद रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
देश भर का संत समाज हुआ एकजुट
चतुर्थ दिवस मगलवार 25 मार्च को प्रात: 6 बजे श्री मंगल आरती के बाद पारायण पूजन हुआ। प्रात: 11 बजे से महाराज श्री जगतराज जी का गादी अभिषेक का 25 वां वर्ष अभिनंदन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर का संत समाज एकजुट हुआ था। सभी नें जगतराज महाराज जी को फूल माला से स्वागत किया। दोपहर 2 बजे श्री मद् भागवत कथा के बाद सायं 6 बजे संध्या आरती के बाद रात्रि 7 बजे विशाल शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
भव्यता के साथ कार्यक्रम का समापन
पंचम दिवस बुधवार 26 मार्च को भव्यता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रात: 6 बजे श्री मंगल आरती, पारायण पूजन प्रात: 8.30 बजे हुई इसके बाद श्री 25 पारायण पूर्णाहुति/विश्राम हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुन्दरसाथ मौजूद रहे। प्रात: 10.30 बजे श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम के साथ आशीर्वचन गुरुजनों ने दिए इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। आयोजित भव्य कार्यक्रम मे दिल्ली के श्रीचन्द्र मेहता, जयपुर से हर्ष सुखीजा, करनाल से सतपाल मेहता एवं तरुण चुघ जी की कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button