जैसलमेर : टायर फटने से कार से उछलकर गिरी युवती की मौत
जैसलमेर.
अहमदाबाद से जैसलमेर घूमने आ रहे सैलानियों की कार का टायर फटने से कार पलट गई। कार के पलटने से एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। 108 एम्बुलेंस ने घायलों को जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है जबकि एक घायल को मामूली चोट आई है।
हादसा इतनी तेजी से हुआ कि एक महिला कार से बाहर गिर गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। हादसा जैसलमेर के आंकल फाटा के पास हुआ। सदर थाने के एएसआई मुकेश बीरा ने बताया कि शुक्रवार शाम एक कार अहमदाबाद से जैसलमेर आ रही थी। उसमें दो कपल अहमदाबाद से जैसलमेर घूमने आ रहे थे। जैसलमेर शहर से पहले ही आंकल फाटा के पास कार का टायर अचानक फटने से कार लहराकर सड़क पर पलट गई। उसमें सवार महिला अस्मिता आचार्य (30) कार से बाहर जा गिरी जिसके कारण उसके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं तीन अन्य कार सवार रोहित प्रजापत (30), मानसी (35) पत्नी रोहित प्रजापत व किशन आचार्य (33) निवासी अहमदाबाद घायल हो गए। किशन और रोहित का अहमदाबाद में ड्रग स्टोर है।
2 की हालत गंभीर
राह चलते राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सदर थाना पुलिस ने मृतका अस्मिता पत्नी किशन आचार्य के शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा और अहमदाबाद में परिजनों को सूचना दी। घायलों में मानसी और किशन आचार्य की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसके चलते इन्हें रेफर किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।