एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री भजनलाल
जयपुर.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ शुक्रवार देर रात जयपुर की सड़कों पर निकले। बिना किसी सूचना के सीएम शर्मा सदर थाने पहुंच गए। यह देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए। सीएम शर्मा ने पुलिस थाने में रखे एक-एक रजिस्टर को देखा और वहां के स्टाफ की जानकारी ली। उन्होंने रोजनामचे को देखकर उसके बारे में पूछताछ की।
स्टॉफ से बातचीत करते हुए सीएम ने एफआईआर से लेकर इलाके में होने वाली गश्त के बारे में भी जानकारी ली। शर्मा ने थाना पुलिस के स्टाफ से उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा। जब सीएम के थाने में पहुंचने की सूचना गश्त कर रहे थाना स्टॉफ को मिली तो अधिकारी भी तत्काल वहां पहुंच गए। उन्होंने सीएम को गश्त आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार आधी रात को गुपचुप बिना किसी काफिले के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वे वहां स्थित रैन बसेरे में गए और वहां की व्यवस्थाएं जांची। रेलवे स्टेशन के बाहर रैन बसेरे में सीएम को देखकर पुलिस हरकत में आई। उसके बाद सीएम ने रेलवे स्टेशन के बाहर खुले में सो रहे लोगों हाल जाना।