राजस्थान-जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्टरी में लगी आग
जोधपुर.
जोधपुर के तनावड़ा स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही बासनी और शास्त्री नगर क्षेत्र से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। बासनी तनावड़ा संगरिया क्षेत्र की अलग-अलग फैक्टरी में इन दिनों आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है।
आज अल सुबह भी तनावड़ा की एक फैक्टरी में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि नगर निगम की दमकल के कर्मचारियों की मेहनत के चलते समय रहते आग पर काबू पाया गया। लगातार एक के बाद एक गाड़ियां आग की भयावहता को देखते हुए पहुंचने लगी। फायर ऑफिसर हेमराज शर्मा प्रशांत सिंह चौहान ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने का काम किया। फायर मैन जितेंद्र सिंह, रौनक, भोमाराम, विकास, गिरधारी, आसिफ, घनश्याम सिंह, अशोक जावा, आशीष कुमार और राम सिंह की मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लाखों रूपए के नुकसान की बात सामने आ रही है। मोबाइल पुलिस की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। तनावडा, बासनी, बोरानाड़ा और सांगरिया में स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्टरी में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है।