मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश ने वर्ष-2024 में अनेक क्षेत्रों में फहराया परचम, मिले कई पुरस्कार

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरदृष्टि और मन में विकास की ललक से वर्ष-2024 में अनेक ऐसे अनूठे कार्य हुए है, जिससे मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनकर उभरा है। प्रदेश ने अनेक क्षेत्रों में कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के साथ केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।

राष्ट्रीय पुरस्कार
मध्यप्रदेश द्वारा देश में सर्वाधिक खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड को देश के बेस्‍ट टूरिज्‍म बोर्ड के रूप में सम्मानित किया गया है। राज्यों की स्टार्ट-अप रैंकिंग और राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार के अंतर्गत मध्यप्रदेश को "लीडर" के रूप में पुरस्कृत किया गया। डिजिटल प्रणाली लागू करने पर मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को ‘’गवर्नमेंट इंडिया पीएसयू आईटी फोरम अवार्ड" मिला।

एक जिला-एक उत्‍पाद’ के अंतर्गत बुरहानपुर को केला प्रसंस्‍करण क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए  राष्‍ट्रीय सम्‍मान मिला। पंडित खुशीलाल शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सालय को एन.ए.बी.एच. सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र को  क्रियाशील करने पर मध्यप्रदेश को देश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एग्री एंड हॉर्टी एक्सपो में मध्यप्रदेश को हॉर्टिकल्चर, फूड प्रोसेसिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरूस्कार मिला।

मध्यप्रदेश पर्यटन को मिला "बेस्ट सस्टेनेबल स्टेट टूरिज्म" श्रेणी में प्रतिष्ठित "ग्लोबल टूरिज्म अवॉर्ड"। प्राणपुर (चंदेरी) सावरवानी एवं लाडपुरा खास को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम का पुरस्कार मिला। '5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार' से पश्चिम जोन के अंतर्गत इंदौर को सर्वश्रेष्ठ जिले के तौर पर पुरस्कृत किया गया। मध्यप्रदेश को प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स में "बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर" से सम्मानित किया गया। 43वें भारत (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) के 43वें संस्करण में मध्यप्रदेश के मंडप को राज्यों की श्रेणी में सब्जेक्टिव प्रेजेंटेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष मध्‍यप्रदेश की कला-संस्‍कृति एवं खेल के क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय योगदान करने वाली 4 हस्तियों को मिला पद्मश्री पुरस्‍कार। बहुमुखी प्रतिभा एवं असीमित क्षमता के धनी मध्यप्रदेश के मास्टर अवनीश तिवारी को मिला इस वर्ष का प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्राप्त हुआ। मध्‍यप्रदेश टाइगर और चीता स्‍टेट के बाद बना "लेपर्ड स्‍टेट"। भारत सरकार की रिपोर्ट अनुसार प्रदेश में 3 हजार 907 तेंदुए हैं, जो कि देश में सबसे अधिक हैं।

देश के "150 ईट राइट" रेलवे स्‍टेशनों में भोपाल और उज्‍जैन के स्‍टेशनों को भी शामिल किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देशभर के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में देवास के सिविल लाइन थाने का चयन हुआ।  तवा जलाशय को रामसर साइट घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में देशभर में 11 लाख 95 हजार से अधिक ऋण वितरित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  मध्यप्रदेश, सोयाबीन उत्पादन में और मैंगनीज उत्पादक राज्यों में पहले से ही देश में पहले स्थान पर है।

केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लगातार अग्रणी
मध्यप्रदेश केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पीएम स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना, नशा मुक्‍त भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, राष्‍ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्‍ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन में भी राज्य अग्रणी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button