किरीटीमाटी द्वीप में हुआ नए साल 2025 का आगाज, न्यूजीलैंड में जश्न शुरू
ऑकलैंड
दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर 3.30 बजे हुआ। यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है।यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में नया साल शुरू हो जाता है। इसके बाद चैथम द्वीप न्यूजीलैंड में भी नए साल का जश्न शुरू हो गया है। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजेंगे वैसे ही पुराना साल विदा हो जाएगा और नए साल का स्वागत होगा। सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में होता है।
अलग-अलग टाइम जोन के कारण कई देश अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाएंगे। भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है।
न्यूजीलैंड में नए साल पर जगमगा उठा सिडनी हार्बर ब्रिज
नए साल के स्वागत में सिडनी में खास तैयारी की गई है. सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर ‘फैमिली फायरवर्क्स’ का शानदार प्रदर्शन हुआ. ये नए साल के आगाज पर की गई. इससे पहले यह शो हर साल रात से तीन घंटे पहले भी आयोजित किया गया. जिससे परिवार के लोग और बच्चे भी इस खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकें.
किरीटीमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का आगाज
किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3.30 बजे ही यहां 2025 का आगाज हो गया. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में रात के 12 बजते हैं.
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year2025 का स्वागत
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year 2025 का स्वागत किया गया. ऑकलैंड के प्रसिद्ध क्लॉक टावर रोशनी से जगमगता नजर आया.
नए साल को हो गया आगाज, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मना जश्न
न्यूजीलैंड ने साल 2025 का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया. ऑकलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. भारत में रात 12 बजे के बाद नए साल की जश्न मनाया जाएगा.