राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं उल्लू के टूटे पैर को जोड़ कर डॉ. बृहस्पति भारती ने दिया जीवन दान
तीन घंटे बाद आया होश, भेजा मुकुन्दपुर जू
सतना। Realindianews.com, हमारे देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ कुछ असमाजिक तत्व जख्मी कर भाग गये जिसे कुछ युवकों ने पशु चिकित्सालय लाया गया जहां पशु चिकित्सक डॉ. बृहस्पति भारती ने तीन घंटे के अथक प्रयास से उसे बचा लिया। घायल मोर के दाएं पैर की हड्डी पूरी तरह टूटी थी। घालय मौर को कृपालपुर से वन मंडल से रेस्क्यू कर के प्रभारी अरवेन्द्र सिंह टीम के साथ लेकर आए थे। इसी प्रकार कुछ बच्चे घायल उल्लू को भी पशु चिकित्सालय लाए थे। उसका भी पैर टूटा था जिसका उपचार पशु चिकित्सालय में किया गया।
तीन घंटे के बाद घायल मोर को आया होश
राष्ट्रीय पक्षी मोर का दायां पैर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया था। डॉ.बृहस्पती भारती ने बताया कि जब मोर को लाया गया वह दर्द के मारे कांप रहा था। चिकित्सक ने बेहोश कर मोर के पैर के घाव की सफाई कर एक्सरे किया गया जिसमें हड्डी टूटी पाए जाने के बाद दो लोहे की राड का सहारा देकर आपरेशन किया गया। पट्टी के बाद जैसे ही तीन घंटे के बाद होश आया उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।
आपरेशन के बाद मोर को मुकुन्दपुर जू ले जाया गया
डॉ. बृहस्पती भारती ने बताया कि घायल मोर का सफल आपरेशन होने के बाद जब मोर को होश आया तब उसे मुकुन्दरपुर जू ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज होगा। मोर एवं उल्लू के टूटे पैर का इलाज करने में पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. बृहस्पती भारती के साथ अनुराग, पुष्पेन्द्र, शुभम, रामानंद आदि शामिल रहे।
बास्स में लगाना है।
असम में डॉ. बृहस्पती भारती सम्मानित
इंडियन सोसाइटी फॉर वेटरनरी सर्जरी की 47 वीं वार्षिक कांग्रेस और हाथियों के विशेष संदर्भ में घरेलू और जंगली पशु सर्जरी में प्रगति विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 से 20 दिसम्बर के दौरान आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में पशु चिकित्सक डॉ.बृहस्पती भारती को पशु के हार्ट से पानी निकालने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर देश भर के जाने माने पशु चिकित्सक मौजूद रहे। उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रणाण पत्र दिया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने लीड पैपर, मौखिक प्रस्तुति, पोस्टर प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग, पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय, असम कृषि विश्व विद्यालय, खानापारा, गुवाहाटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।