खेल-जगत

इंदौर में भारतीय टीम के लिए अपना घर है अभेद्य किला… लगातार 15 सीरीज से कोई नहीं हरा सका

इंदौर

भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर के मैदान पर धूम मचाते हुए अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अब 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जबकि पहला मैच मोहाली में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में भारतीय टीम के पास अब क्लीन स्वीप का मौका है.

यशस्वी और शिवम की फिफ्टी से जीता भारत

इंदौर में खेल गए सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 173 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे रहे. यशस्वी ने 27 और शिवम ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जमाई.

मैच में यशस्वी ने 34 गेंदों पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए. जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके जमाए. इनके अलावा विराट कोहली ने 29 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने 2 विकेट लिए.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट

पहला विकेट: रोहित शर्मा (0), विकेट- फजलहक फारूकी (5/1)
दूसरा विकेट: विराट कोहली (29), विकेट- नवीन उल हक (62/2)
तीसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (68), विकेट- करीम जनत (154/3)
चौथा विकेट: जितेश शर्मा (0), विकेट- करीम जनत (156/4)

कप्तान रोहित ने कर ली धोनी की बराबरी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मुकाबला जीतकर इतिहार रच दिया है. भारतीय टीम सबसे पहले सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया है. मगर इस जीत के साथ ही रोहित ने भी एक शानदार रिकॉर्ड के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.

दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. इस तरह उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में धोनी (41) की बराबरी कर ली है. फिलहाल, अफगानिस्तान के असगर अफगान, पाकिस्तान के बाबर आजम और युगांडा के ब्रायन मसाबा ने बराबर 42 मैच जीते हैं.

गुलबदीन की फिफ्टी, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

इससे पहले इंदौर के मैदान पर अफगानिस्तानियों का बल्ला भी जमकर चला. गुलबदीन नाइब ने 28 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके जमाए. मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों पर 21 और करीम जनत ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए. इसके बदौलत अफगान टीम ने 172 रन बनाए थे.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट शिवम दुबे ने झटका. बता दें कि सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई है.

इस मैच के साथ विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई. उन्होंने सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेला था. टीम में कोहली और यशस्वी की एंट्री के लिए 2 बड़े बदलाव किए गए. शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर किया गया.

ऐसे गिरे अफगानिस्तान टीम के विकेट

पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (14), विकेट- रवि बिश्नोई (20/1)
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (8), विकेट- अक्षर पटेल (53/2)
तीसरा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (2), विकेट- शिवम दुबे (60/3)
चौथा विकेट: गुलबदीन नईब (57), विकेट- अक्षर पटेल (91/4)
पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (14), विकेट- रवि बिश्नोई (104/5)
छठा विकेट: नजीबुल्लाह जादरान (23), विकेट- अर्शदीप सिंह (134/6)
सातवां विकेट: करीम जनत (20), विकेट- अर्शदीप सिंह (164/7)
आठवां विकेट: नूर अहमद (1), विकेट- अर्शदीप सिंह (170/8)
नौवां विकेट: मुजीब उर रहमान (21), विकेट- रनआउट (171/9)
दसवां विकेट: फजलहक फारूकी (0), विकेट- रनआउट (172/10)

रोहित ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इस टी20 मैच में उतरने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले ख‍िलाड़ी बन गए हैं.

रोहित के बाद आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 134 मैच खेले हैं. इसके बाद आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (128), पाकिस्तान के शोएब मलिक (124), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) हैं. विराट कोहली की बात करें तो वह 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button