देश

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश के समक्ष स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आईफाउंडेशन इंडिया कोयम्बटूर ने किया एमओयू साइन

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष आज मुख्यमंत्री सचिवालयस्थित ‘संवाद‘ में स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के बीचसमझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। पटना में अतिविषिष्ट नेत्र अस्पताल के निर्माण एवंसंचालन के संबंध में यह समझौता ज्ञापन हुआ है।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री संजय कुमार सिंह और शंकरा आईफाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के प्रबंध निदेशक पद्मश्री डॉ0 आर0बी0 रमणी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को प्रति सौंपी।

ज्ञातव्य है कि शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के द्वारा पटना में अतिविष्टिनेत्र अस्पताल की स्थापना की जायेगी। राज्य सरकार ने शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया,कोयम्बटूर को अतिविषिष्ट नेत्र अस्पताल बनाने के लिये कंकड़बाग, पटना में 1.60 एकड़जमीन 1 रूपये के टोकन राषि पर सषर्त लीज पर देने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा 3दिसम्बर 2024 को प्रदान की। शंकरा आई फाउण्डेषन इंडिया आंख के इलाज के लिये एकअन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है जो अपने खर्च पर इस भूमि पर अस्पताल का निर्माणएवं संचालन करेगा। इसमें आंख के सामान्य इलाज के साथ-साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिनाडिटैचमेंट एवं आंख के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। इस संबंध में75 प्रतिषत मरीजों का इलाज मुफ्त तथा 25 प्रतिषत का सषुल्क होगा। ढाई लाख रूपयेप्रति वर्ष से कम आयवाले परिवार निःषुल्क चिकित्सा पा सकेंगे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्यसचिव श्री प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्रीश्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपककुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्रीके सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्रीसंजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत, शंकरा आईफाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के प्रबंध निदेशक पद्मश्री डॉ0आर0बी0 रमणी एवं डॉ0 भरतसहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।’’’’’’संख्या-बउ.42613ध्12ध्2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button