देश

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भाजपा से डरे हुए हैं

पटना
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भाजपा से डरे हुए हैं। भाजपा उनकी पार्टी जेडीयू को समाप्त करेगी और जल्द ही सीएम की कुर्सी से भी हटाएगी। आरजेडी प्रवक्ता ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के खुले ऑफर को ठुकरा दिया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि वह दो बार गलती कर चुके हैं अब कहीं नहीं जाएंगे।

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अब वह इधर-उधर नहीं करेंगे। लेकिन, जनता ने तय कर लिया है उन्हें किधर जाना है। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। अब बिहार की जनता तैयार है और तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। नीतीश कुमार को पार्टी और कुर्सी को बचाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने व्यंग्य करते हुए कहा था। क्योंकि उनका दरवाजा सभी के लिए खुला रहता है। वह अमित शाह की तरह नहीं हैं जो कहते थे कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया। जब सत्ता में आना था तो खिड़की, दरवाजा, वेंटिलेटर सब तोड़ दिया।

प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर उन्होंने कहा कि ऐसा अनशन तो लोगों ने नहीं देखा है। इस अनशन को देख आज महात्मा गांधी की आत्मा कराह रही होगी। प्रशांत किशोर अपने साथ वैनिटी वैन लेकर घूम रहे हैं। सारी सुख सुविधाएं मिल रही हैं। यह कोई अनशन है। छात्रों की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। छात्रों पर जब लाठीचार्ज हुआ तो भाग गए। यह सरकार के साथ मिलकर ऐसा कर रहे हैं। अब जब फंस गए हैं तो आमरण अनशन करने का ढोंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों की आड़ में छात्रों के आंदोलन को हाईजैक कर अपनी सियासत चमकाने चाहते हैं। छात्र भी सब कुछ समझते हैं। तेजस्वी यादव ही छात्रों को न्याय दिलाएंगे। सबसे पहले उन्होंने ही दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। यह छात्र भी जानते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button