फ़िल्म जगत

‘बिग बॉस 18’ में शांत रहने वाली चुम दरांग का रौद्र रूप देख श्रुतिका बिलख-बिलखकर रोईं

मुंबई

'बिग बॉस 18' के 52 एपिसोड बीत चुके हैं और घर वालों की चॉइस, नखरे, मुखौटे और असली चेहरे भी काफी साफ नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस घर में एक केमिस्ट्री पर खूब फोकस हो रहा है, जिसमें श्रुतिका और चुम दरांग की दोस्ती निशाने पर है। दूसरी तरफ घर में सारा आफरीन गुस्से में दिख रही हैं और करण के मुंह पर पानी फेंक देती हैं।

पिछले काफी समय से हम देख रहे हैं कि करणवीर के साथ चुम दरांग की करीबी और दोस्ती को देख श्रुतिका खुद को चुम से दूर पा रही हैं। जबकि दोनों अच्छी दोस्त हैं। हालांकि श्रुतिका चाहती हैं कि चुम दरांग भी करणवीर का साथ छोड़ दे और उनसे हाथ मिला ले।

इस सीजन की सबसे शांत चुम का दिखा भयानक अंदाज
चुम इस सीजन की सबसे शांत और गंभीर कंटेस्टेंट के तौर पर दिख रही हैं। हालांकि, शो के प्रोमो में चुम की चीख इतनी अधिक सुनाई दे रही है जितनी अब तक इस शो में किसी की नहीं रही है। प्रोमो वीडियो में चुप जोर-जोर से चीखती दिख रही हैं। हुआ ये कि चुम की तबीयत खराब थी और करणवीर मेहरा उनका ख्याल रख रहे थे। करण ने चुम को खाना खाने के लिए मनाया और वो मान भी गईं। इसके बाद वो फिर करण से कहती हैं कि उनका खाने का मन नहीं है।

चुम का खाना दिग्विजय को दिया तो लड़ पड़ीं श्रुतिका
करणवीर मेहरा चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और खुद के लिए खाना बना रहे हैं और जब उन्हें लगा कि चुम नहीं खाना चाहतीं, तब उन्होंने उनके लिए रखा हुआ का खाना दिग्विजय सिंह राठी को दे दिया। इसके बाद श्रुतिका अचानक किचन में आ जाती हैं और और वो चुम की इच्छा जाने बिना वो कहती हैं कि उन्हें अपना खाना खाना है और वो करणवीर के साथ खाना नहीं खाने वाली। बात बढ़नी शुरू हुई और इस मुद्दे पर बहस होते-होते उनकी करणवीर और शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई होने लगी।

चुम दरांग सीधे बाथरूम चली गईं, वहां बाथरूम में फूट-फूटकर रोने लगीं
श्रुतिका ने शिल्पा शिरोडकर से ये भी कह डाला कि शिल्पा जी अब जहर उगल रही हैं और उनकी बातें सुन करणवीर मेहरा भड़क गए। करणवीर ने श्रुतिका से कहा कि क्या तुम्हें समझ नहीं है कि किसे क्या बोलना चाहिए, आप बस लोगों को कन्फ्यूज करते हो। इसी दौरान श्रुतिका और करणवीर एक-दूसरे पर इस तरह से चिल्लाए कि चुम दरांग सीधे बाथरूम चली गईं और वहां बाथरूम में फूट-फूटकर रोने लगीं। पहली बार चुम अपना आपा खोलकर सब पर चिल्लाती हुई दिखीं और उन्हें देखकर श्रुतिका ने भी अपना ड्रामा शुरू कर दिया।

श्रुतिका ने कहा- मुझे चुम नहीं चाहिए
श्रुतिका चुम के साथ आमने-सामने बात करने को कहती हैं तो चुम मना कर देती हैं, जिससे माहौल काफी गर्म हो जाता है। शिल्पा बीच में आ जाती हैं और श्रुतिका को शांत होने के लिए कहती हैं। श्रुतिका हताशा दिखाते हुए कहती हैं कि वह शो छोड़ना चाहती है और चिल्लाती हैं- मुझे चुम नहीं चाहिए। और जब चुम सुलह करने की कोशिश करती हैं तो श्रुतिका मना कर देती हैं।

श्रुतिका जमीन पर अपना सिर भी पीटती दिख रही हैं
चुम को देखने के बाद श्रुतिका जमीन पर अपना सिर भी पीटती दिख रही हैं। श्रुतिका को देखकर चुम दरांग उनके पास जाकर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं। अब इस ड्रामे का अंजाम क्या होगा, ये तो शो में ही दिखेगा।

सारा ने करण के मुंह पर फेंका पानी
करण और सारा का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में करण पूछते हैं सारा से- मैंने आपको बस ये पूछा कि आपको खाना बनाने किसने बोला? इसपर सारा कहती हैं- तेरे बाप ने बोला। करण कहते हैं- मेरे बाप को गए हुए काफी टाइम हो गया। इसके बाद सारा गुस्से में आ जाती हैं। करण कहते हैं- अब आप बाल तो खींच नहीं सकतीं, गालियां दे नहीं सकतीं…लास्ट टाइम भी नॉमिनेट हुई थीं तो यही ड्रामा हुआ था.. अब आप क्या करेंगी? इतना सुनते ही सारा बॉटल में रखा पानी उठाकर करण के मुंह पर फेंक मारती हैं। ये देखकर वहां मौजूद घर के सदस्य उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन तब तक कांड हो चुका होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button