राजस्थान-पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में एक करोड़ का घोड़ा बिकने को तैयार
अजमेर.
राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में लगने वाले सबसे बड़े पशु मेले की शुरुआत आज यानी शनिवार से हो चुकी है। इसी के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से पशुपालक अपने पशुओं को लेकर पुष्कर के रेतीले धोरों पर पहुंचे हैं। मेले की शुरुआत होने के साथ ही पशुओं की चौकियां लगना शुरू हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बिकने के लिए बड़ी संख्या में पशुपालक अपने जानवरों को लेकर मेले में पहुंचे हैं। देश के सबसे बड़े पशु मेले में करोड़ों रुपये के पशुओं की खरीद-फरोख्त होगी। इस बार भी पुष्कर पशु मेले में अजमेर के बड़लिया स्थित टंडन स्टड फॉर्म हाउस से एक करोड़ रुपये का घोड़ा मेले में बिकने के लिए तैयार है। घोड़े के मालिक मयंक टंडन ने बताया कि यह शिवनाथ नाम का घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है, जिसके पिता का नाम सप्ताश और माता का नाम अभिजीत है। इस घोड़े की खासियत इसकी ब्रीड है, जो इसको इतना कीमती बनाती है। यह घोड़ा खाने के रिचका, चना, चापड़, मूंगफली और दलिया सहित अन्य खाना खिलाया जाता है। घोड़े शिवनाथ की उम्र साढ़े पांच साल है। मयंक टंडन ने बताया कि जब यह दो साल का था, तब इसे लेकर अपने फॉर्म हाउस आए थे। इसकी देखभाल के लिए छह लोगों का स्टॉफ है, जो इसका पालन पोषण करते हैं। टंडन स्टड फॉर्म के मयंक टंडन ने बताया कि वह 14 घोड़े मेले में लाए हैं। वह हर साल पुष्कर मेले में अपने घोड़े को लेकर आते हैं और इस साल भी उन्हें उम्मीद है कि उनके घोड़े मेले में आए खरीदारों को पसंद आएंगे।