कुरुक्षेत्र में हादसा, बस और ट्रक की जोरदार भिडंत, ड्राइवर समेत चार लोग घायल
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत दो यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लगी।
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत दो यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लगी। जिसके कारण यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बस को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में आज सुबह लगभग 4:45 बजे यात्रियों से भरी बस,ट्रक से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं। ड्राइवर को अचानक से नींद की इपकी लगी और तेज रफ्तार से आ रही बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं अन्य सभी यात्री सुरक्षित है।
हादसे के बारे में पता लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवा दिया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद जाम स्थिति हो गई थी, उसे भी क्लियर कर लिया गया है।