राजनीति

गिरिराज सिंह बोले- बंगाल में किम जोंग उन का शासन, मामले में अब तक तीन FIR

 कोलकत्ता
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार (5 जनवरी) को ईडी टीम पर हुए हमले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें से एक FIR ईडी की तरफ से, दूसरी पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से, जबकि तीसरी एफआईआर शाहजहान शेख ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई है. उधर, ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, बंगाल में किम जोंग उन का शासन है.

बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में कल ईडी अधिकारियों पर हुए हमले में पहली एफआईआर टीएमसी नेता शेख सहजान के केयरटेकर ने नजात पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि ईडी के अधिकारी बिना किसी सर्च वॉरंट या नोटिस के दरवाजा तोड़कर घर में घुसे. दूसरी एफआईआर नजात पुलिस स्टेशन ने मीडियाकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खुद संज्ञान लेते हुए दर्ज की है. तीसरी एफआईआर शेख शाहजहां के खिलाफ ईडी ने दर्ज की है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि ईडी की टीम शुक्रवार (5 जनवरी) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का में राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. तभी वहां करीब 200 लोग आ गए और ईडी टीम पर हमला कर दिया. भीड़ ने ईडी अफसरों के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. टीम में ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे. हमले में घायल हुए ईडी टीम के सदस्यों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था.

गिरिराज सिंह किम जोंग उन से की तुलना

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार का नेतृत्व कर रहीं हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button