प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय जयपुर दौरा आज से, शेड्यूल तय
जयपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा आज से शुरू होने जा रहा है। पीएम मोदी आज शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। 6 जनवरी को वे पूरा समय जयपुर में ही रहेंगे और अगले दिन 7 जनवरी को शाम 4.50 बजे दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के इस तीन दिवसीय जयपुर दौरे का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम सामने आ गया है, जिसमें प्रधानमंत्री के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने संबंधी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में डीजी-आईजी का कॉफ्रेंस में शामिल होने आ रहे हैं। इस कॉफ्रेंस में देश भर के 28 राज्यों के डीजी-आईजी और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के आईजी शामिल होंगे। ज्ञात रहे कि राजस्थान में पहली बार देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस 5 से 7 जनवरी के बीच होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारियां की हैं।
प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम ———-
5 जनवरी——
0- शाम 4.35 पर दिल्ली से रवाना होकर 5.30 पर पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
0- 5.35 पर एयरपोर्ट से रवाना होकर भाजपा कार्यालय जाएंगे। यहां 8:00 बजे तक रुकेंगे
0- 8:10 पर राजभवन पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे
6 जनवरी —-
0- सुबह 8:05 पर राजभवन से रवाना होकर राजस्थान इंटरनेशनल केंद्र में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।
0- रात 8:00 बजे तक प्रधानमंत्री इसी कार्यक्रम में रहेंगे।
0- रात 8:15 पर रात्रि विश्राम के लिए वापस राजभवन पहुंचेंगे।
7 जनवरी —————
0- सुबह 8:25 पर राजभवन से रवाना होकर पुन: डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पहुंचेंगे।
0- सवेरे 8:40 से शाम 4:30 बजे तक यहीं रहेंगे।
0- इसके बाद 4:50 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।