जयपुर। श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म के प्रवर्तक अनन्त विभूषित महामति प्राणनाथ जी का 407 वां प्राकट्य महोत्सव श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर आदर्श नगर जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ असर पर महामति प्राणनाथ जी प्रणीत श्रीमत्तारतम वाणी के 5 पंच दिवसीय पारायण आयोजित होने जा रहे हैं। इसी श्रंखला में 28 सितम्बर श्निवार को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी भव्यता के साथ निकाली गई। गुरुनानक पुरा एवं आदर्श नगर क्षेत्र में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे हुआ। सुबह 8:15 बजे पांच दिवसीय पारायण का शुभारंभ हुआ। रात्रि 9 बजे से संतों का प्रवचन हुआ।
29 सितम्बर को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर जवाहर नगर से सायं 5 बजे विशाल शोभा यात्रा का भव्यता के साथ शुभारंभ होगा। रात्रि 10 बजे लंगर होगा। इस उत्सव में अपने आशीर्वचनों से कृतार्थ करने प्रणामी जगत के गुरुजन एवं विव्दवतजन पधार रहे हैं। साथ ही सुप्रसिध्द गायक कलाकारों व्दारा वाणी एवं भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री प्रणामी पंचायत, श्री छत्रसाल प्रणामी नवयुवक सभा श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर आदर्श नगर जयपुर के आयोजकत्व में कार्यक्रम हो रहे हैं। 30 सितम्बर को मंचीय कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से होंगे। श्री मुखवाणी गायन, भजन एवं रास गरवा होंगे। 1 अक्टूबर को श्रीजी साहेब जी के प्राकट्य महोत्सव पर बधाई महाआरती सुबह 9 बजे होगी। श्री मुखवाणी गायन एवं भजन सत्संग सुबह 10:30 बजे से होंगे। बच्चों व्दारा विशेष प्रस्तुति एवं गुरुजन आशीर्वचन रात्रि 9 बजे होंगे। 2 अक्टूबर को पंच दिवसीय पारायण पूर्णाहुति पूजन सुबह 9 बजे होगी। श्रीमुखवाणी गायन एवं भजन सत्संग प्रात: 10 बजे से होगे। श्री जी साहेब जी की सवारी परिक्रमा दोपहर 12 बजे निकलेगी। विशाल शोभायात्रा श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर जवाहर नगर से प्रारंभ होकर एमपीएस स्कूल, पुलिया नं.1 पंचवटी सर्किल,राजापार्क चौराहा, ध्रुव मार्ग गुरुनानकपुरा प्रणामी ब्लॉक होते हुई श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर आदर्श नगर पहुंचेगी।
गुरुजन एवं विद्वजनों में
-श्रीश्री 108 जगत राज जी महाराज मलकाहांस पंजाब,(जागनी पीठ परमहंस बाबादयाराम धाम करनाल)।
-श्रीश्री 108 श्री परीम सखी जी महाराज पाकपटन जागनी, ( पीठ परमहंस चरनदास जी महाराज शक्ति नगर दिल्ली)।
-विदूषी श्रीमती रंजना दुबे एवं धर्मोपदेशक योगेश पाण्डेय,(श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम पन्ना।
संगीतज्ञ एवं मधुर गायक कलाकारों में श्रीमती प्रभा त्रिपाठी(पन्ना), श्री हर्षद भाई (अहमदाबाद),श्री सचिन आहूजा, श्री श्याम धामी, श्री प्रेरित कटारिया, श्री राजेश जलाह, श्री जितेश जलाह एवं अन्य संगीतज्ञ अपनी प्रस्तुति देंगे।