साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मिली बड़ी सफलता
जामताड़ा
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी अभियान चलाकर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी अमित कुमार ने इसका खुलासा किया।
एडिशनल एसपी अमित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को इन साइबर ठगों के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित कीऔर छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी करते हुए कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से साइबर अपराध को अंजाम देते हुए 4 अपराधियों को धड़ दबोचा। एडिशनल एसपी ने बताया कि ठगी करने के लिए साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर लोगों से एटीएम और ओटीपी की जानकारी लेते। इसके बाद अलग-अलग फर्जी बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर ठगी को अंजाम देते थे। इसके अलावा क्रेडिट व डेबिट कार्ड बंद होने की बात कह कर पहले लोगों को झांसे में लेकर फिर उनसे मोबाइल शेयरिंग एप के माध्यम से जरूरी जानकारी प्राप्त कर लोगों को ठगते थे।
वहीं,एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 18 मोबाइल, 16 फर्जी सिम कार्ड, 10 ATM कार्ड, छह बैंक पासबुक, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और 34,600 रुपये नगद जब्त किए गए है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान विश्व रूप दत्ता, राकेश दास, महरून अंसारी और जितेन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को जेल में भेज दिया है।