बिहार-मुजफ्फरपुर में हुआ वैशाली सांसद के बेटे का अंतिम संस्कार
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर में वैशाली की एलजेपी सांसद वीणा देवी और जेडीयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह (35) का सड़क हादसे में निधन हो गया। इसके बाद मंगलवार को गंडक नदी के रेवा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। वहीं, इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता और जन प्रतिनिधि परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने राहुल राज की बुलेट बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका शव एसडीएम पूर्वी की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और देर रात पार्थिव शरीर को उनके घर भगवानपुर अलकापुरी लाया गया। राहुल राज का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दाउदपुर में भी दर्शन के लिए रखा गया। जहां अहले सुबह से हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। इस दुःख की घड़ी में उनके पिता, जेडीयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और पूरा परिवार शोकाकुल है। इस दौरान बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी। साहेबगंज के विधायक राजू सिंह, पारू के विधायक अशोक सिंह, बरूराज के विधायक अरुण कुमार सिंह, और कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी परिवार से मुलाकात की और इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सड़क हादसा साजिश हो सकता है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राहुल अपनी लेन में थे तो दुर्घटना कैसे हुई। वहीं, अपने बेटे की चिता देखकर जेडीयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह फफक पड़े। राहुल राज की पत्नी निरुपमा सिंह, जो जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं, का भी रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे भाई शुभम सिंह, जो बाली, इंडोनेशिया से लौटे, भी इस कठिन समय में परिवार के साथ रहे।