बैरसिया में स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने पर भड़का आक्रोश, हिंदू संगठन सड़क पर उतरे, पुलिस ने केस दर्ज किया
भोपाल
बैरसिया क्षेत्र में रहने वाली कुछ छात्राओं को युवक लंबे समय से अश्लील मैसेज भेज रहे थे। साथ ही उनसे बात करने के लिए दबाव भी बना रहे थे। छात्राओं के मना करने पर युवक अश्लील वीडियो में कांट-छांट (मॉर्फ) कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दे रहे थे। ऐसे ही एक मामले की शिकायत बैरसिया थाना पहुंची , तो पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित अरमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच पता लगा कि अरमान के दो साथी भी अन्य दो छात्राओं के साथ इसी तरह की हरकत कर रहे थे। घटना का पता चलने पर बुधवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव कर विरोध जताया था। गुरुवार को शेष आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बैरसिया में हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं। उनकी मांग है कि अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए।
सड़क पर उतरे हिंदू संगठनों को समझाने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और जीप के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे हैं। बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी 10 वीं की छात्रा है। इसी क्षेत्र में रहने वाला अरमान मंसूरी नाम का युवक छात्रा को फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजता था। साथ ही वह किशोरी के प्रति अशोभनीय कमेंट्स करते हुए जबरन बात करने के लिए दबाव बनाता था। बात करने से मना करने पर अश्लील वीडियो को मार्फ कर वायरल करने की धमकी देता था। परेशान होकर छात्रा ने घटना के बारे में अपने घरवालों को बता दिया। इस पर स्वजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपित 24 वर्षीय अरमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है।