मध्यप्रदेश

अपर मुख्य सचिव गृह करेंगे साइबर सुरक्षा की निगरानी बैठक का अध्यक्षता

भोपाल

राज्य स्तर पर विभिन्न ई-गवर्नेंस परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित वेबसाइट/पोर्टलों में हो रहे मालवेयर अटैक (Malware Attacks) के मद्देनजर साइबर सुरक्षा की निगरानी, बचाव संबंधी प्रावधानों तथा राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट कम्प्यूटर सिक्यूरिटी इमरजेंसी रिस्पांस टीम (State CSIRT) की समीक्षा मंगलवार को होगी। अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन गृह की अध्यक्षता में दिनांक 2 जनवरी, 2024 को प्रात: 11:30 बजे की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजौरा ने बताया है कि समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश में एक जनवरी, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक साइबर अटैक की घटनाओं, साइबर अटैक के प्रकार/प्रकृति तथा रोकथाम के उपायों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में नगरीय विकास वेबसाइट पर मालवेयर अटैक, गठित की जा रही राज्य स्तरीय सीएसआईआरटी की स्थिति, राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में चीफ इन्फार्मेशन सिक्यूरिटी ऑफिसर (CISO) की नियुक्ति, विभिन्न ई-गवर्नेंस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाइट/पोर्टलों के डोमेन-नेम पंजीकरण/साइबर सिक्योरिटी ऑडिट की प्रक्रिया तथा स्थिति पर चर्चा की जायेगी।

एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि साइबर अटैक की स्थिति में तथा साइबर अटैक के उपरांत उठाये जाने वाले कदम, विभिन्न ई-गवर्नेंस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाइट/पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य वल्नरेबिलिटी की स्थिति तथा विश्लेषण पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, एडीजी एससीआरबी, एडीजी स्टेट साइबर पुलिस, एडीजी इंटेलिजेंस, प्रबंध संचालक एमपीएसईडीसी, राज्य सूचना अधिकारी एनआईसी और संचालक स्टेट सीएसआईआरटी भी रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button