मध्यप्रदेश

भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल दर्जा मिला, अब दुबई उड़ान से इंटरनेशनल रूट शुरू कराने के प्रयास

भोपाल
 भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान संचालन के साथ ही इंटरनेशनल उड़ानें प्रारंभ कराने के प्रयास शुरू हो गए हैं। एयरपोर्ट अथाॅरिटी का प्रयास है किदुबई उड़ान के साथ इंटरनेशनल रूट की शुरूआत की जाए। अथारिटी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइंस को प्रजेंटेशन दिया है, इसमें बताया गया है कि उनसे विमानों का नाइट पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कस्टम काउंटर एवं ई गेट भी स्‍थाप‍ित हो चुके

भोपाल एयरपोर्ट को हाल ही में इंटरनेशनल दर्जा मिला है। कस्टम काउंटर एवं ई गेट भी स्थापित किए जा चुके हैं। हज यात्रा के दौरान इंटरनेशनल विंग का उपयोग किया गया था, लेकिन फिलहाल विदेशी रूट पर एक भी उड़ान नहीं है। एक अक्टूबर से एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा।

    एयरपोर्ट अथाॅरिटी का प्रयास है किअक्टूबर माह से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल में कम से कम एक इंटरनेशनल उड़ान प्रारंभ हो जाए।

    अथाॅरिटी ने एयरलाइंस कंपनियों को सिंगापुर एवं बैंकाक जैसे अंतरराष्ट्रीय रूट पर भी उड़ान प्रारंभ करने का न्यौता दिया है।

    एक अक्टूबर के बाद अथारिटी देर रात की उड़ानों के स्लाट भी जारी करेगी।
विदेशी उड़ान का शेड्यूल जारी होती है यहां पर कस्टम अमला भी तैनात कर दिया जाएगा।

    वेट की दर कम, नाइट पार्किंग भी फ्री

    भोपाल में एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वेट की दर मात्र चार प्रतिशत है। हम एयरलाइंस कंपनियों को नाइट पार्किंग भी निश्शुल्क उपलब्ध कराएंगे। एयरलाइंस कंपनियों को इसकी जानकारी दी गई है। इस साल हर हाल में एक इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। – रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

चेक इन काउंटर्स की संख्या 40 होगी

फिलहाल आगमन-प्रस्थान क्षेत्र में एक साथ 800 यात्रियों को रोकने की क्षमता है। संभावित इंटरनेशनल उड़ानों को देखते हुए नया अराइवल क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। जल्द ही तीन हजार से अधिक यात्री क्षमता हो जाएगी। नए अराइवल क्षेत्र में एसक्लेटर भी लगाया जाएगा। पार्किंग क्षेत्र का भी विस्तार होगा। चेकइन काउंटर्स की क्षमता 14 से बढ़ाकर 40 करने का प्रस्ताव है।

टर्मिनल क्षेत्र का विस्तार भी होगा

    जल्द ही घरेलू एवं इंटरनेशनल यात्रियों के लिए अलग-अलग सिक्युरिटी होल्ड एरिया होगा।
    घरेलू उड़ानों के होल्ड एरिया को 2570 मीटर से बढ़ाकर 5540 वर्गमीटर करने का प्रस्ताव है।
    भोपाल एयरपोर्ट पर सिक्यूरिटी चैक मशीनों की संख्या दो से बढ़ाकर 11 करने का प्रस्ताव है।
    टर्मिनल क्षेत्र का विस्तार भी करने का प्रस्ताव है। यह क्षेत्र भविष्य में 29 हजार 225 वर्गमीटर हो जाएगा।
    इसके साथ ही इंटरनेशनल स्तर का नया तकनीकी ब्लाॅक भी अब काम करने लगा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button