मध्यप्रदेश

पेसा ग्राम सभा मोबिलाइज़र की मासिक समीक्षा बैठक एवम् नवीन ग्राम सभा लाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन

मंडला 

जिला मंडला  विकासखंड नयारणगंज 03/08/2024 को जनपद पंचायत नारायणगंज में पेसा एक्ट की समीक्षा बैठक का आयोजन  जिला समन्वयक सोमेंद्र कुशराम जी के निर्देश अनुसार  विकासखंड समन्वयक   जितेंद्र धुर्वे  जी द्वारा किया गया।जिसमे पेसा एक्ट की विस्तृत जानकारी एवम् उनके दायित्व वा कर्तव्यों के साथ साथ पेसा एक्ट के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी पेसा मोबिलेजर्स को दी गई एवम् शासन के द्वारा समस्त प्रकार की योजनाओं पर भी मोबिलेजर्स के द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं।

1 .नवीन ग्राम सभा का आयोजन हेतु
* समस्त ग्राम पंचायत की समीक्षा एवं टोला  मंजीरा में नवीन ग्राम सभा पर चर्चा।
* वर्तमान में नवीन ग्राम सभा पर किए गए कार्यों पर चर्चा।
* समस्त ग्राम पंचायत की समीक्षा करते हुए यह देखा गया कि किस पंचायत में नवीन ग्राम सभा गठन की आवश्यकता है चिन्हांकित कर ऐसे 9 से 11 नवीन ग्रामसभा आने की संभावना हैं।
* पेसा एक्ट समितियो पर चर्चा।
* विगत दो माह से पेसा एक्ट पर किए गए कार्यों पर चर्चा ।
2. 28/07/2024 को जिला स्तर समीक्षा पर की जानकारी
* ग्राम सभा मोबिलाइज भवन हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करना।
* ग्राम सभा के माध्यम से शॉपिंग रूम हेतु प्रस्ताव पारित करना।
* मॉडल विलेज पर चर्चाकिया गया।
* संयुक्त खेती हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करना।
* समस्त शासकीय कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन कार्यालय में बैठने हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करना।
* तेंदूपत्ता हेतु 15 दिसंबर से पहले प्रस्ताव पारित करना।
3. पटवारी से गांव का खसरा बीमान नजरी नक्शा पर चर्चा किया गया।
4. मोबिलाइजर को फील्ड में आ रही समस्याओं परचर्चा किया गया।
5. आज की समीक्षा बैठक  में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया जी की भी उपस्थित रही जिसमें मोबिलाइजर्स द्वारा पेसा एक्ट के तहत नवीन ग्राम सभा का गठन की जानकारी दी गई एवं विस्तार पूर्वक बताया गया की  नवीन ग्राम सभा क्या है,नवीन ग्राम सभा की आवश्यकता क्यों है ,क्यों नवीन ग्राम सभा लानी चाहिए ,क्या फायदा होगा, नवीन ग्राम सभा का उद्देश्य क्या है अवगत कराया गया जिससे सीईओ सर के द्वारा कार्य योजना बनाने के लिए कहा और आश्वाशन देते हुए कहा कि  आपके द्वारा नवीन ग्राम सभा का गठन जिस दिन होगा उसकी सूचना पहले से ही हमे बताए ताकि सभी विभाग को नवीन ग्राम सभा का गठन होगा तो सबकी उपस्थिति होगी एवम् स्वयं उपस्थित  होने हेतु आश्वाशन दिया गया ।

 जनपद पंचायत नारायणगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button