धर्म/ज्योतिष

साल 2024 में कब पड़ेगी सफला एकादशी, देखे एकादशी व्रत की सूची

नए साल 2024 की पहली एकादशी सफला एकादशी है. सफला एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. इस वजह से ही इसका नाम सफला एकादशी है. सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को होती है. नए साल 2024 में कुल 25 एकादशी व्रत आने वाले हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 12 माह में कुल 24 एकादशी व्रत होने चाहिए, लेकिन हिंदी कैलेंडर के महीने की तिथियों के कारण एक साल में 24 से 26 एकादशी व्रत होते हैं. जानते हैं कि नए साल 2024 की पहली एकादशी कब है? आइए देखते हैं एकादशी व्रत कैलेंडर 2024.

नए साल 2024 की पहली एकादशी कब है?
नए साल 2024 की पहली एकादशी सफला है. सफला एकादशी का व्रत 7 जनवरी दिन रविवार को रखा जाएगा. वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 7 जनवरी को 12:41 एएम पर होगा और इस तिथि का समापन 08 जनवरी सोमवार को 12:46 एएम पर होगा.

सफला एकादशी 2024 पूजा मुहूर्त
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:15 बजे से रात 10:03 बजे तक है. ऐसे में आपको सफला एकादशी व्रत की पूजा सर्वार्थ सिद्धि योग में करनी चाहिए. इस योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सफला एकादशी 2024 पारण समय
सफला एकादशी व्रत का पारण 8 जनवरी को सुबह 07:15 बजे से सुबह 09:20 बजे के बीच किया जाएगा.

एकादशी व्रत कैलेंडर 2024

1. सफला एकादशी: 7 जनवरी, रविवार

2. पौष पुत्रदा एकादशी: 21 जनवरी, रविवार

3. षटतिला एकादशी: 6 फरवरी, मंगलवार

4. जया एकादशी: 20 फरवरी, मंगलवार

5. विजया एकादशी: 6 मार्च, बुधवार

6. आमलकी एकादशी: 20 मार्च, बुधवार

7. पापमोचिनी एकादशी: 5 अप्रैल, शुक्रवार

8. कामदा एकादशी: 19 अप्रैल, शुक्रवार

9. बरूथिनी एकादशी: 4 मई, शनिवार

10. मोहिनी एकादशी: 19 मई, रविवार

11. अपरा एकादशी: 2 जून, रविवार

12. निर्जला एकादशी: 18 जून, मंगलवार

13. योगिनी एकादशी: 2 जुलाई, मंगलवार

14. देवशयनी एकादशी: 17 जुलाई, बुधवार

15. कामिका एकादशी: 31 जुलाई, बुधवार

16. श्रावण पुत्रदा एकादशी: 16 अगस्त, शुक्रवार

17. अजा एकादशी: 29 अगस्त, बृहस्पतिवार

18. परिवर्तिनी एकादशी: 14 सितम्बर, शनिवार

19. इन्दिरा एकादशी: 28 सितम्बर, शनिवार

20. पापांकुशा एकादशी: 13 अक्टूबर, रविवार

21. रमा एकादशी: 28 अक्टूबर, सोमवार

22. देवुत्थान एकादशी: 12 नवम्बर, मंगलवार

23. उत्पन्ना एकादशी: 26 नवम्बर, मंगलवार

24. मोक्षदा एकादशी: 11 दिसम्बर, बुधवार

25. सफला एकादशी: 26 दिसम्बर, बृहस्पतिवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button