मध्यप्रदेश

टीकमगढ़ पुलिस की अवैध बालू उत्खनन पर कार्यवाही, ग्राम थर में उर नदी से पकड़े 3 ट्रेक्टर जप्त

टीकमगढ़  
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी के नेतृत्व में थाना जतारा पुलिस ने सुबह-सुबह ग्राम थर में छापामार कार्यवाही कर उर नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर अवैध रूप से परिवहन करने वाले 3 ट्रेक्टर को जप्त किया।
पुलिस ने ट्रेक्टर एमपी 36 जेडई 2138, एमपी 36 एए 0198 एवं बिना नंबर के आइसर ट्रेक्टर के चालकों के विरुद्ध धारा 303(2) भारतीय न्याय अधिनियम के तहत अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये है। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरी. अरविंद सिंह दाँगी, उप निरी एनएस ठाकुर, प्र. आर. शिवसरण त्रिपाठी, सतेंद्र सिंह, प्र. आर. चालक पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. मनोज सविता, राघवेंद्र सिंह, आर. संजीत, जितेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button