राजस्थान-सिरोही में ट्रक चालक से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
सिरोही.
सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा सिलवाफली, वालेरिया, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी मोवाराम पुत्र रताराम उर्फ रतिया गमेती एवं झूपडी फली, वालोरिया, पुलिस थाना माण्डवा, जिला सिरोही निवासी मुकेश पुत्र केसरा गमेती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिला स्तर एवं थानास्तर पर 10 अपराधियों में सम्मिलित थे। अपराधियों के शातिर किस्म के अपराधी होने से पकड़ में नहीं आ रहे थे।
इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे तथा कई जगहों पर धरपकड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर ओर जानकारियां जुटाई जा रही है। कार्रवाई में सरूपगंज पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचन्द्र, कांस्टेबल बाबूलाल, दिनेश कुमार, ईश्वरलाल, गोपीलाल, बखतराम, परमेश्वरलाल, रोहिड़ा पुलिस थाना के कांस्टेबल बजरंगलाल एवं रामलाल सम्मिलित रहे।
नकदी लूट की वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस के अनुसार इस मामले में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि 6 मई 2024 की रात में 10 बजे बनास के पास वह उसके ट्रेलर को होटल मुनजीराज पर खड़ाकर होटल के सामने झाड़ियों में शोच के लिए गया था। वहां पर पूर्व में तैयारी के साथ बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ चाकू से मारपीट कर मोबाइल व रूपये लूट कर ले गए। इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।