मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई, पदक की आस
नई दिल्ली
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद शाम होते-होते भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई। मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए।
कल खेला जाएगा फाइनल
10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल रविवार दोपहर 3:30 बजे से होगा। मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं। आखिरी बार सुमा शिरूर एथेंस 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहीं। इसके साथ ही वह मेडल की रेस से बाहर हो गईं। सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया।
अच्छी नहीं रही भारत की शुरुआत
भारत के लिए ओलंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 10 मीटर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता की जोड़ी क्वालिफायर से बाहर हो गई। ये जोड़ी छठे स्थान पर रही। वहीं संदीप सिंह और इलावेनिल वलारिवन की जोड़ी 12वें स्थान पर रही। 10 मीटर एयर पिस्टल सरबजोत सिंह के लिए दुख की बात है कि वह अंतिम स्थान से मामूली अंतर से चूक गए। सरबजोत (9वां स्थान) और जर्मन निशानेबाज दोनों समान अंक (577) पर बराबरी पर थे। इसके अलावा अर्जुन सिंह चीमा (18वें स्थान) पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर हो गए।