राजस्थान-अजमेर के आनासागर में क्रूज संचालन का कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध
अजमेर.
अजमेर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त आनासागर में क्रूज (शिप) के संचालन को निगम द्वारा निकाली निविदा को निरस्त करने सहित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। पार्षद जनसेवक नरेश सत्यावना ने बताया कि निगम ने क्रूज (शिप) संचालन का जो ठेका दिया है वो अजमेर के आमजन के लिए घातक है। क्रूज संचालन से पार्टी आदि कार्य होंगे, जिससे ध्वनी प्रदूषण तो होगा। इसके साथ ही आनासागर झील में देश-विदेश से विचरण करने वाले पक्षियों के आने पर असर पड़ेगा।
साथ ही जब 300-400 व्यक्ति इस क्रूज में सफर करेंगे तो सारी गंदगी आनासागर झील में ही आएगी, जिससे झील की सुंदरता प्रभावित होगी। ज्ञापन में निगम के पार्षदों के पत्र का जवाब आवश्यक रूप से सात दिवस के अंदर दिया जाए, जबकि इस बाबत नगर निगम की साधारण सभा में प्रस्ताव पास है कि निगम प्रशासन पार्षद के किसी भी पत्र का जवाब शीघ्रताशीघ्र दें, लेकिन निगम प्रशासन इस सम्बन्ध में कोई पालना नहीं की जा रही है। महापौर ने साधारण सभा में ये घोषणा की थी की पार्षदों के पत्र का जवाब देने हेतु निगम से एक अधिकारी को अधिकृत किया जाएगा, लेकिन आज तक कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया। कांग्रेस पार्षदगणों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर सात दिने के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो पार्षदगण आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पार्षद जनसेवक नरेश सत्यावना, पार्षद श्याम प्रजापति, गजेंद्र रलावता, मनीष सेठी, हामिद चीता, बनवारी लाल शर्मा और अन्य शामिल रहे।