खेल-जगत

वीडियो पोस्ट करने पर फंसे भज्जी, सरेआम मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली

 हाल ही में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद हरभजन सिंह ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा… गाने पर एक रील बनाकर डाली थी। इस रील में युवराज सिंह और सुरेश रैना समेत टीम के अन्य खिलाड़ी थे। दरअसल गाने पर डांस करते हुए इन खिलाड़ियों ने लंगड़ाने की एक्टिंग की थी, जिसको लेकर  वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना की कथित रूप से दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के लिए कड़ी आलोचना की और कहा कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो बेहद खराब मिसाल कायम करता है। इस वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

इस वीडियो के लिए संन्यास ले चुके इन तीन पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है।इस डिलीट कर दिए गए वीडियो में युवराज, हरभजन और रैना लंगड़ाते हुए और अपनी पीठ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि मैच के कारण उनके शरीर पर कितना बुरा असर पड़ा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, ‘बॉडी की तौबा-तौबा हो गई है 15 दिनों के लीजेंड क्रिकेट में…शरीर का हर हिस्सा टूट रहा है। हमारे भाइयों! विक्की कौशल और करन औजला को हमारे तौबा-तौबा गाने के वर्जन से सीधी चुनौती। क्या गाना है।’

मानसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप नहीं जानते कि आपका व्यवहार कितना नुकसान पहुंचा सकता है और आसपास के लोगों से आपको जो सराहना मिल रही है, वह देखना भयावह है। आप सभी स्टार खिलाड़ी रहे हैं और आपसे अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद थी। कृपया दिव्यांग लोगों के चलने के तरीके का मखौल न उड़ाएं। यह सही नहीं है।’

इस वीडियो पर विवाद पैदा होने के बाद हरभजन ने एक्स पर पोस्ट जारी करके स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रवि चौहान को लगता है कि इन क्रिकेटरों ने वीडियो डिलीट करके सही काम किया। इससे पहले दिन में ‘नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड’ (एनसीपीईडीपी) के अध्यक्ष अरमान अली ने अमर कॉलोनी पुलिस थाना के प्रभारी से इन क्रिकेटरों की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत की थी।

हरभजन सिंह को मांगनी पड़ी माफी

वीडियो पर विवाद पैदा होने के बाद हरभजन हरकत में आए और उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया। हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘मैं इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे ‘तौबा तौबा’ वाले हाल के वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर पर पड़ने वाले असर को दर्शाने के लिए था।’

उन्होंने कहा, ‘‘टूटते शरीर… हम किसी का अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे… फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है… तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफी चाहता हूं… कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button