खेल-जगतदेश

World Cup न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत

अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया, टेबल पर टॉप पर पहुंची

Realindianews.com
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में चौथी जीत दर्ज की। उन्होंने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया। अफगान टीम 289 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.4 ओवर में 139 पर ऑलआउट हो गई।
चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 288/6 रन बनाए। विल यंग (54), टॉम लैथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने अर्धशतक जमाए। अफगान से नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट झटके।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला विकेट- रहमनुल्लाह गुरबाज (11 रन) बोल्ड मैट हेनरी
हेड, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 और संभावित प्लेंइग इलवेन
दूसरा विकेट- इब्राहिम जादरान (14 रन) कैच सैंटनर बॉल बोल्ट
तीसरा विकेट- हशमतुल्लाह शाहिदी (8 रन) कैच सैंटनर बॉल फर्ग्यूसन
चौथा विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई (27 रन) कॉट लैथम गेंद बोल्ट
पांचवां विकेट- रहमत शाह (36 रन) कैच एंड बॉल रचिन रवींद्र
छठा विकेट- मोहम्मद नबी (7 रन) बोल्ड सैंटनर
सातवां विकेट- राशिद खान (8 रन) कैच डेरिल मिचेल बॉल फर्ग्यूसन
आठवां विकेट- मुजीब उर रहमान (4 रन) कैच विल यंग बॉल फर्ग्यूसन
नौवा विकेट- नवीन उल हक (0) कैच चैपमैन बॉल सैंटनर
दसवां विकेट- फजलहक फारूकी (0) कॉट डेरिल बॉल सैंटनर

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे (20 रन) रुक्चङ्ख मुजीबर-उर-रहमान
दूसरा विकेट- रचिन रविंद्र (32 रन) बोल्ड अजमतुल्लाह उमरजई
तीसरा विकेट- विल यंग (54 रन) कैच इकराम अलीखिल बॉल अजमतुल्लाह उमरजई
चौथा विकेट- डेरिल मिशेल (1 रन) कैच इब्राहिम जादरान बॉल राशिद खान
पांचवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स (71 रन) कैच राशिद खान बॉल मुजीब-उर-रहमान
छठा विकेट- टॉम लैथम (68 रन) बोल्ड नवीन-उल-हक

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, ट्रेट बोल्ट।

अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजहलक फारूकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button