देश

राजस्थान-दौसा के हाईवे में हथियार दिखाकर एक दर्जन लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार

दौसा.

दौसा सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से हथियार के दम लूट करने के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद बदमाशों ने एक दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है। दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि सोहनलाल पुलिस थानाधिकारी सदर दौसा के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट के तीन आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है।

3 जुलाई को बलराम मीना ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई कि 02 जुलाई को 6-7 बजे के आसपास वह बाइक से अपने गांव बैरावास से सरकारी अस्पताल दौसा में अपनी बहन से मिलने आया था। कान्दोली के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंचने पर एक बाइक से पीछे आ रहे तीन बदमाशों ने साइड में आकर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर डराया और मारपीट करते हुए जेब में रखे 8000 रुपये और मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद बदमाश बाइक छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है।

यह बदमाश हुए गिरफ्तार  
हेमराज पुत्र संजय सिंह जाट निवासी खेडी देवीसिंह थाना नदबई जिला भरतपुर, कृष्णकान्त पुत्र जवानसिंह जाट  निवासी खानपुर थाना भुसावर जिला भरतपुर, सचिन पुत्र निरंजन जाति जाटव निवासी बेलारा थाना नदबई जिला भरतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button