देशधर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

जिसका स्मरण सुधरता है उसका मरण सुधर जाता है-जगतगुरु रामभद्राचार्य जी

समर्थ सद्गुरु सेवा समिति व्दारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश के विंध्य में स्थित सतना में समर्थ सदगुरु सेवा समिति जिला इकाई सतना द्वारा बीटीआई ग्राउण्ड में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज नें कहा कि जिसका स्मरण सुधरता है उसका मरण सुधर जाता है। हमें अपने स्मरण को सुधारने की जरुरत है। जिससे हमारा मरण सुधर जाए। यदि हमारा स्मरण सिद्ध हो गया तो हमारा मरण सिध्द होकर रहेगा। जगतगुरु जी ने कहा कि मैने भागवत प्रेम के लिए पढ़ाई की। भागवत प्रेमी बिना व्याकरण के नही बन सकता है। इस कारण हमें ईश्वर प्रेम करना चाहिए। ज्ञात हो कि जगतगुरु जी व्दारा यह 1257 वीं कथा की जा रही है।


कृष्ण जन्मोत्सव में बीटीआई ग्राऊण्ड में श्रोता झूम उठे
जगतगुरु जी ने जैसे ही कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर प्रसंग सुनाया साथ ही कृष्ण के सुंदर भजनों से बीटीआई ग्राऊंण्ड गूंज उठा। कृष्ण जन्मोत्सव भजनों पर श्रोता झूम उठे। जगतगुरु जी नें भगवान के पांच भक्त और आठ जिज्ञासा, जिसकी चर्चा 12 स्कंदों में भगवान ने की है। पांच भक्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पांच भक्त कश्यप, जिग्यासुकी, आदिति, प्रजापति, देत्यराज कालिया हैं। भगवान के स्वयं रस स्वरुप हैं। भक्तों का स्वयं ख्याल रखते हैं।

मनुष्य को जीवन सुधारने की कला सिखाती है रामायण
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि श्री रामायण कथा है मनुष्य को जीवन सुधारने की कला सिखाती है। भागवत कथा मृत्यु को सुधार देती है। भगवान राम का नाम ऐसा है जिसे भजने से मृत्यु भी टल सकती है। हमें हरि भजन में रमने की जरुरत है।
हरि भजन से हुआ कथा का श्रीगणेश
कथा के चौथे सत्र में परम् पूज्य स्वामी जी ने अत्यंत मनोहारी हरि भजन से कथा का श्री गणेश किया तथा जौनपुर उत्तर प्रदेश से आई कुमारी वृंदा ने नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो.. भजन की प्रस्तुति देकर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रोज की तरह सुदामा शरद एवं सत्येंद्र पांडे ने किया।

पादुका पूजन गुरु पूजन
आज की कथा में पादुका पूजन और पूजन एवं माल्यार्पण में सतना के महापौर योगेश ताम्रकार, वासुदेव अग्रवाल, अमित सोनी, सुधाकर नयाल, हरिओम गुप्ता, अमेरिका से पधारे धीरज पाल, आनंदपाल उत्तर प्रदेश, अशोक अग्रवाल, समीर पांडे, तामेश्वर जी सहित सेंट्रल जेल सतना से कैदियों की तरफ से बनाई गई एक माला स्वामी जी के लिए भेजी गई थी। कार्यक्रम में श्रीमती मीरा अग्रवाल ने रोचक ढंग से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
इनकी रही उपस्थित
आज की कथा में समर्थ सद्गुरु समिति के आनंद प्रकाश गौतम प्रमोद तिवारी, धर्मेश चतुर्वेदी, श्रीश पांडे, राजदीप अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राकेश तिवारी रज्जन, पंडित सुधाकर चतुर्वेदी, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, मनीष गोयल, मधुसूदन गुप्ता, रोहित अग्रवाल, श्रीमती विमला पांडे, श्रीमतीशैला तिवारी, समाजसेवी पूजा चतुर्वेदी, श्रीमती आशा शुक्ला, जान्हवी त्रिपाठी, रूमा सेनगुप्ता, मंजूषा शाह, राजबहादुर मिश्रा, पंडित राकेश त्रिपाठी, अशोक खनेचा, सुरेश केसरवानी, मनोज अग्रवाल राठ सहित हजारो श्रद्धालुओं से मैदान खचाखच भरा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button