Realindianews.com
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को आखिरकार भारत का वीजा दे दिया गया है, अब ये वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए पहुंचेगी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारत आ सकेगी। 27 सितंबर को टीम भारत पहुंच जाएगी, आईसीसी ने उन्हें वीजा मिलने की जानकारी दी है।
पीसीबी ने टीम की तैयारी प्रभावित होने की बात कही
आईसीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को भारत सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीजा के लिए मंजूरी दे दी है। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को वीजा न मिलने की वजह से टीम की तैयारी प्रभावित होने की बात कही थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा था पत्र
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हैदराबाद में दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी, इसके बाद वर्ल्ड कप में भी दो मैच खेलेगी। 29 सितंबर के दिन पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ ज्योफ एलार्डिस को पत्र लिखकर कहा है कि भारत में विश्व कप के लिए खिलाडिय़ों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों को वीजा को लेकर पर उसकी चिंताओं पर 3 वर्ष से भी ज्यादा समय से ध्यान नहीं दिया गया।