राजस्थान-दौसा में खाटूश्याम मंदिर से लौटते समय हादसे में टेम्पो सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत
दौसा.
राजधान में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर हुए सड़क हादसे में तीन भक्तजनों की मौत हो गई जबकि, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के दौसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पो में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैजिक टेंपो में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, यूपी के के हापुड़ और मुरादाबाद के निवासी थे। सड़क हादसे के वक्त सभी श्रद्धालु खाटूश्याम मंदिर के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर्राज धरण मंदिर के समीप आगे चल रहे केंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ऐसे में केंटर को बचाने के प्रयास में टेम्पो चालक ने उनका वाहन धीरे कर लिया, लेकिन तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने मैजिक टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। सड़क हादसे के बाद, आगे और पीछे चल रहे दोनों गाड़ियां फरार हो गए। वहीं टेंपो में सवार महिला बच्चों सहित 15 लोग टेंपो में फंस गए। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में उपचार के दौरान छोटू पुत्र जयपाल और समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जयपुर रेफर किया गया जिसमें से विद्या की रास्ते में मौत हो गई।