खेल-जगतदेशमध्यप्रदेश

12 गोल्ड सहित 33 मेडल्स जीतकर विंध्य के कराते खिलाडिय़ों ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन

ग्वालियर ओपन में विंध्य के कराते खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य पदक जीते खिलाडिय़ों के सतना स्टेशन पहुंचने पर बैंडबाजा, मिठाई और फूलमाले के साथ हुआ जोरदार स्वागत

Realindianews.com
भोपाल। जीवाजी यूनिवर्सिटी एवं शिकोकाई एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में यूनिवर्सिटी के जिम्नेशियम हॉल में विगत 3 दिनों से चल रही प्रतियोगिता का समापन कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।जिसमें मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में पहला स्थान अर्जित किया। वही दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र तीसरे पर राजस्थान और चौथे पर छत्तीसगढ़ की टीम रही।
जानकारी देते हुए सतना जिला कराते एसोसिएशन के सचिव सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी। सतना स्टेशन पहुंचने पर सभी अभिभावकों और पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत बैंड बाजे, फूल माले और मिठाइयों से किया।


इन्होंने जीते पदक
चैंपियनशिप में अभ्युदय सिंह काता में स्वर्ण और फाईट में कांस्य, कुशाग्र चौधरी 2 स्वर्ण, अच्युत सिंह फाईट में गोल्ड, काता में सिल्वर, आयुष प्रताप सिंह 2 गोल्ड, अमोल सिंह कुमिते के गोल्ड, काता में ब्रॉन्ज, सौरभ त्रिपाठी काता मे गोल्ड, कुमिते में ब्रॉन्ज, नमन गर्ग फाइट में गोल्ड, ध्रुव प्रताप सिंह 2 गोल्ड, अन्वीक्षा वर्मा फाईट में गोल्ड काता में सिल्वर, आयुष तिवारी फाइट में सिल्वर, ऋषभ तिवारी 2 कांस्य, अर्चित द्विवेदी 2 सिल्वर, राहुल यादव फाइट मे ब्रॉन्ज, आराध्या सिंह काता में रजत फाइट में कांस्य, रिया द्विवेदी फाइट में कांस्य, श्रेया तिवारी 2 कांस्य, स्वाति कुशवाहा 2 कांस्य, अदिति कुशवाहा फाइट में सिल्वर इसके साथ ही टीम काता की महत्वपूर्ण स्पर्धा में राहुल नमन एवं ध्रुव तथा बालिकाओं में श्रेया स्वाति एवं अन्वीक्षा की तिकड़ी ने कांस्य पदक जीता। अंबुज सिंह ने प्रमुख निर्णायक की जिम्मेदारी को बखूबी अदा किया जबकि टीम के कोच यश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।


पुरस्कार प्रदान कर खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन
कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी के साथ ही ग्वालियर नगर पालिक निगम के आयुक्त हर्ष सिंह (आईएएस), संत कृपाल सिंह महाराज, सेवानिवृत्त डीआईजी एवं रिकॉर्ड 4 बार गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित हरि सिंह यादव (आईपीएस), एडिशनल एसपी राजेश सिंह चंदेल, आयोजन समिति के अध्यक्ष केशव पाण्डेय, शिहान संतोष पाण्डेय, शिहान अरविंद मिश्रा, शिहान प्रवीण डोबले ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।


विंध्य वासियों नें खुशी जताई
ग्वालियर ओपन में खिलाडिय़ों की ऐतिहासिक सफलता पर सतना जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजललन सिंह संरक्षक पुष्कर सिंह तोमर, शैंकी कैला, गिरीश अग्रवाल, कैलाश नाथ गुप्ता उपाध्यक्ष भरत गुप्ता, पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, गणेश चौधरी कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह परिहार संयुक्त सचिव संजीव मिश्रा सरल बेदी, अनुषा सिंह, रामायण सिंह परिहार, राजनीत दिनकर, वरिष्ठ पत्रकार वरुण भट्टाचार्य, अभिमन्यु सिंह, नमन उपाध्याय, साजदा परवीन, श्रोता मलिक आरपीएस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती अन्नू रामायण प्रताप सिंह सहित एसोसिएशन एवं एकेडमी के सभी खिलाडिय़ों एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button